(रिपोर्ट सईद पठान)
संतकबीरनगर। आगामी त्योहारों संत रविदास जयंती, शब-ए-बारात, महाशिवरात्रि और होली के दृष्टिगत थाना धर्मसिंहवा क्षेत्रान्तर्गत चौकी बौरब्यास पर पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक का आयोजन 09 फरवरी 2025 को पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी मेंहदावल सर्वदमन सिंह के पर्यवेक्षण में किया गया।
बैठक में प्रभारी निरीक्षक थाना धर्मसिंहवा सरोज शर्मा के नेतृत्व में क्षेत्र के ग्राम प्रधानों, संभ्रांत नागरिकों व अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। इस दौरान आगामी त्योहारों को शांति, सौहार्द और भाईचारे के साथ मनाने की अपील की गई।
संभावित गड़बड़ी पर सख्ती की चेतावनी
बैठक में अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि त्योहारों के दौरान किसी भी प्रकार की अराजकता, अफवाह या गड़बड़ी फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, लोगों से अपील की गई कि वे किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और प्रशासन के साथ सहयोग करें।
शांति व सौहार्द की अपील
बैठक में मौजूद लोगों ने प्रशासन को संपूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया और त्योहारों को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की प्रतिबद्धता जताई। पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने का भरोसा दिलाया और किसी भी समस्या या आशंका की स्थिति में तुरंत पुलिस से संपर्क करने की सलाह दी।
इस बैठक से स्थानीय नागरिकों में सुरक्षा की भावना मजबूत हुई और त्योहारों को शांति व भाईचारे के साथ मनाने का संकल्प लिया गया।