संतकबीरनगर । शुक्रवार दिनाँक 6-9-19 को दुधारा पुलिस ने
आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत 30 लीटर अवैध कच्ची शराब, 03 भट्ठी व शराब बनाने के उपकरण के साथ 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है ।
पुलिस कार्यालय के मीडिया सेल से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार शुक्रवार को थाना दुधारा पुलिस 03 अभियुक्त नाम पता – 1- गुलाब चन्द पुत्र इन्दल केवट 2 – बरखू पुत्र झूलन केवट उर्फ भाला सिंह 3 – सरोज पुत्री शिवपूजन निवासीगण भेड़ौरा पिकौरा थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर को क्रमशः 10-10-10 लीटर (कुल 30 लीटर) अवैध कच्ची शराब, 1-1 अदद भट्ठी (कुल 03 अदद) के साथ गिरफ्तार करते हुए 03 कुन्तल लहन नष्ट किया गया तथा थाना दुधारा पर क्रमशः मु0अ0सं0 298/19, 299/19 व 300/19 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तार करने वाली टीम – उ0नि0 चन्द्रभान सिंह, उ0नि0 महफूज खान, हे0का0 राजेश चौरसिया, का0 राजेश कुमार, का0 आशुतोष पाण्डेय, महिला का0 नीलम चौहान