अपनी मांगो को लेकर शिक्षक मुखर
शिक्षक देंगे अपने विधायक को 8 सितंबर को ज्ञापन
पुरानी पेंशन,प्रेरणा ऐप सहित 12 सूत्रीय प्रमुख मांगे
संतकबीरनगर।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ पुरानी पेंशन,प्रेरणा ऐप,पदोन्नति सहित 12 प्रमुख सूत्रीय मंगो को लेकर प्रदेशभर में आंदोलनरत है। प्रेरणा ऐप के सफल बहिष्कार के बाद अगले रणनीति के लिए शिक्षक एकजुट हैं।
जिला अध्यक्ष अंबिका देवी यादव ,जफीर अली करखी, ओम प्रकाश यादव व के सी सिंह ने शुक्रवार को बताया कि प्रदेश संघठन के निर्देश पर 11,12व 13 सितम्बर के प्रस्तावित कार्यक्रम में आंशिक संशोधन किया गया है।नए कार्यक्रम के अब 8 सितम्बर को अपने अपने विधान सभा के माननीय विधायक से मिलकर शिक्षक 12 सूत्रीय मांग पत्र ज्ञापन सौंपेगे।साथ ही 11 सितम्बर को अब ब्लॉक मुख्यालय पर स्थित खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर धरना देंगे।तत्पश्चात 12 को बीएसए कार्यालय और 13 सितंबर को डी एम् कार्यालय पर उप्र शिक्षक महासंघ के तत्वाधान में धरना प्रदर्शन कर माननीय मुख्यमंत्री जी को शिक्षकों से सम्बन्धित 12 सूत्रीय प्रमुख मांगो से सम्बन्धित ज्ञापन डी एम् को सौंपा जाएगा।धरना कार्यक्रम 2 बजे से 5 बजे तक होगा।शिक्षक नेताओं ने बताया कि इस सम्बन्ध में सभी जिला कार्यारिणी व ब्लॉक के अध्यक्ष व मंत्री व पदाधिकारी को धरना प्रदर्शन की सफलता के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई है।सभी शिक्षकों का आह्वान किया गया गया अपने सम्मान की सुरक्षा के लिए ब्लॉक बी जनपद मुख्यालय पर आयोजित धरना प्रदर्शन को सफल बनाएं।