अन्यजीवन शैलीब्रेकिंग न्यूज़

दबंग द्वारा बेघर किया गया गरीब परिवार खुंखार भेड़िये का हुआ शिकार,जान बचाने को भेड़िये की ले ली जान

संतकवीर नगर । एक दबंग ने कांशीराम आवास का कमरा कब्ज़ा कर गरीब परिवार को जिले के सुगर मिल चैराहा नगर पालिका एरिया के अंतर्गत एक फुटपाथ पर रहने को मजबूर कर दिया है,इस गरीब का एक भाई इसी फूटपाथ पर दम तोड़ चुका है,गुरुवार-शुक्रवार की रात ये गरीब जो अपने दिव्यांग बच्चे के साथ फूटपाथ पर अपना जीवन यापन करता है खुंखार भेड़िये का शिकार हो गया,लेकिल मरता क्या नहीं करता इसने अपने बच्चे और अपनी जान बचाने के लिए जान पर खेल गया पिता ने अपने विकलांग बच्चे की जान बचाने के खातिर खूंखार भेड़िया द्वारा हमले में घायल हो गया और भेड़िया को पटक पटक मार डाला । 6-7,09,2019 की  रात में एक मोची का काम कर अपना जीवन यापन कर रहे उमेश चंद्र, सुगर मिल एरिया अपने बिकलांग बच्चे के साथ अपने गुमटी के सामने बच्चे के साथ सो जाता है यह उस आदमी की कहानी है जो अपने बड़े भाई की कांशी राम शहरी गरीब आवास योजना के तहत मिला घर सपा सरकार के राज्य में दबंग किस्म के लोग कब्जा कर उसके भाई के साथ फुटपात पर ला दिए बड़ा भाई इसी गुमटी में अपनी अंतिम सासे ली उसके बाद उमेश चंद्र की एक छोटी बेटी उम्र लागभग 7 बर्ष उसी गुमटी में अपनी अंतिम सासे ली । उस कांशी राम आवास योजना के तहत आवास में रहने वाले कुछ दबंग लोग अपना एक तरफा अपना मनमानी चला कर काम चलाते हैडर लोगो मे यैसा कोई एक दूसरे गवाही देने से बचता है इसलिए वह दबंग कानून के हाथ से बचते रहे उमेश चंद्र आज भी उन लोगो के डर से प्रशासन को खबर नही देता है इसी वजह से यह फुटपात पर आज भी सोता है आज भी कोई जिम्मेदार विभाग सामने आए तो इसके सर पर मकान का साया ओर भेडिया से यह और ईसका बच्चा बच जाएगा हर बार एक ही कहानी दोहरा के किस्मत अच्छी रहेगी यह जरूरी नही है।

राजेश्वर प्रसाद

Advertisement

प्रगति सेवा समिति उसका कला खलीलाबाद संतकवीर नगर उत्तर प्रदेशरजि,नंबर,1649 उत्तर प्रदेशदिनांक,8,9,2019

Advertisement

इस पोस्ट से अगर किसी को कोई आपत्ति हो तो कृपया 24 घंटे के अंदर Email-missionsandesh.skn@gmail.com पर अपनी आपत्ति दर्ज कराएं जिससे खबर/पोस्ट/कंटेंट को हटाया या सुधार किया जा सके, इसके बाद संपादक/रिपोर्टर की कोई जिम्मेदारी नहीं होग

Related posts

एम डी डब्ल्यू के शमीम अख्तर ने, होमगार्डों और चौकीदारों में फ्री में वितरण किये “55 मोबाइल फोन”

Sayeed Pathan

घर पर ही मनाएं पर्व, सार्वजनिक रूप से नहीं होगा आयोजन-: योगी आदित्यनाथ

Sayeed Pathan

घर बैठे आधार में अपडेट करें अपने नाम पते और जन्मतिथि, UIDAI ने फिर शुरू की सेवा

Sayeed Pathan
error: Content is protected !!