बाराबंकी उत्तर प्रदेश ।
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी आकाश तोमर द्वारा अवैध तस्करों के विरुद्ध व अपराध के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधिक्षक (उत्तरी) के दिशा-निर्देशन व क्षेत्राधिकारी फतेहपुर, बाराबंकी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक फतेहपुर शमशेर बहादुर सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने सोमवार दिनांक 09.09.2019 को मुखबिर खास की सूचना पर लगभग 8 लाख ₹ मूल्य की मार्फिन के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है ।
पुलिस कार्यालय के मीडिया सेल से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार गिरफ्तार तस्कर शिवम वर्मा पुत्र अमर सिंह ग्राम तिलरन थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी निवासी है,जिसे सोमवार रात 8 बजे शक्तिन मईया के पास वहद ग्राम तिलरन थाना फतेहपुर से गिरफ्तार किया गया ।
पुलिस ने बताया है कि तस्कर शिवम वर्मा के कब्जे से 30 ग्राम मारफीन (कीमत लगभग 08 लाख रुपये) बरामद हुआ । अभियुक्त के विरुद्ध थाना फतेहपुर पर मु.अ.सं. 276/19 धारा 8/21 NDPS Act एक्ट पंजीकृत किया गया है
इस सराहनीय पुलिस टीम टीम में
1. प्र. नि. शमशेर बहादुर थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी।
2. उ0नि0 मो0सुहेल खां थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी
3. का0 राजबहादुर सिंह, का0 मो0 अरशद थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी सामिल रहे ।