बाराबंकी उत्तर प्रदेश । गुरुवार दिनांक 12.09.2019 समय 11.23 बजे यूपी 100 पर इवेन्ट नं0 04278 पर कालर आशीष कुमार द्वारा सूचना दी गई कि इनायतपुर देवा रोड थाना कुर्सी क्षेत्रान्तर्गत एक व्यक्ति को अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मार कर घायल कर दिया गया है, पीड़ित मौके पर ही पड़ा तड़प रहा है। इवेन्ट यूपी0-100 के पी0आर0वी0 1724 को प्राप्त हुआ। जिस पर पी0आर0वी0 1724 पर नियुक्त कर्मचारीगण का0 मोहम्मद जावेद, का0 चालक राजेश बहादुर सिंह, एचजी करुणेश तिवारी द्वारा 04 मिनट के अन्दर ही मौके पर पहुंच कर पीड़ित को प्राथमिक उपचार हेतु तीन मिनट में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देवा पर पहुंचा कर एक्सीडेंट में घायल व्यक्ति अखिलेश पुत्र परशुराम ग्राम इनायतुपर थाना कुर्सी जनपद बाराबंकी की जान बचाई गई।