अन्यब्रेकिंग न्यूज़

बेबस छात्र की पिटाई के विरोध में,पुलिस अधीक्षक को सुनील सिंह ने दिया ज्ञापन,कहा सत्ता हनक के आगे नहीं झुकेगा न्याय

रिपोर्ट- के के मिश्रा / हरीश सिंह
– सत्ता के संरक्षण मे छात्रो पर हो रहे उत्पीड़न के खिलाफ हिन्दू युवा वाहिनी ( भारत ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनिल सिंह अपने पदाधिकारियो के साथ हुए लामबंद ,

पुलिस अधीक्षक सन्त कबीर नगर को सूर्या इन्टरनेशनल अकादमी के छात्र मुराद पुर के विशाल शर्मा को अपरहित करके मारने – पीटने के मामले क़ो लेकर ज्ञापन दिया गया । इस दौरान मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि मै अपने पदाधिकारियो के साथ पीड़ित मुराद पुर निवासी इण्टर के छात्र विशाल शर्मा व उनके परिजनो से मुलाकात कर जानकारी हासिल किया हूं जिसमे परिजनो के मुताबिक लड़के विशाल को रास्ते से उठाकर अपने गांव भिटहा विधायक के सामने मारपीट कर अधमरा करते हुए स्थानीय पुलिस महुली को सौप दिया गया , देर रात लाचार बेबस सत्ता रूपी पिंजड़े मे कैद पुलिस पंछी दूरभाष के द्वारा अभिभावक को बुलाकर दवा मरहम पट्टी के लिए सौप दिया गया ।

Advertisement

अभिभावक द्वारा अगले दिन पुलिस अधीक्षक सन्त कबीर नगर को दोषी व्यक्तियो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने व न्याय दिलाने की गुहार लगायी गयी । इतना ही नही रालोद के राष्ट्रीय पूर्वाचल अध्यक्ष गंगा सिंह सैथवार के आवाज पर छात्र की मदद मे व न्याय दिलाने के क्रम मे स्थानीय छात्र नेताओ का सहयोगार्थ बैठक के दौरान सत्ता पक्ष के विधायक के राजनैतिक गुर्गों द्वारा ऊधम मचाने व तोड़ – फोड़ करते हुए सत्ता का धपस दिखाते हुए उल्टे रालोद नेता के विरुद्ध संगीन धाराओ मे मुकदमा दर्ज करा दिया गया । जो सरासर बेबुनियाद और गलत है इसकी हम कड़े शब्दो मे निन्दा करते है । सत्ता का दुरूपयोग करने वालो के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी इसे किसी भी कीमत मे बर्दाश्त नही किया जायेगा । इसकी आवाज को हम राष्ट्रीय स्तर पर ले जायेगे और पीड़ित छात्र को न्याय दिलायेगे ।

Advertisement

इस पोस्ट से अगर किसी को कोई आपत्ति हो तो कृपया 24 घंटे के अंदर Email-missionsandesh.skn@gmail.com पर अपनी आपत्ति दर्ज कराएं जिससे खबर/पोस्ट/कंटेंट को हटाया या सुधार किया जा सके, इसके बाद संपादक/रिपोर्टर की कोई जिम्मेदारी नहीं होग

Related posts

आसमान से धरती की तरफ आ रहा है आफ़त का नज़ारा,,36 घण्टे ही बाकी…वैज्ञानिक परेशान

Sayeed Pathan

रक्षा सौदे में भ्रष्टाचार के आरोप में जया जेटली को सीबीआई की विशेष अदालत ने सुनाई 4 साल की सजा

Sayeed Pathan

मिशन रोजगार का शासनादेश जारी, जिलों में ही आपको मिलेगी नौकरी,सभी जिलों के अधिकारियों को कार्ययोजना तैयार करने का सीएम योगी का निर्देश

Sayeed Pathan
error: Content is protected !!