एलबेंडाजोल की दवाई कृमि नियंत्रण में मददगार
138 शिक्षकों ने लिया प्रशिक्षण
सेमरियावा । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेमारीयावा की तरफ से गुरुवार के दिन ब्लॉक सेमारीयावा के सभाकक्ष में प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय के 138 शिक्षकों का राष्ट्रीय कृमि मुक्ति का प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ सत्येन्द्र कुमार सिंह के निर्देश पर शेष नौ न्याय पंचायत के शिक्षक प्रशिक्षण में प्रतिभाग किया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के निर्देश दिए।
प्रशिक्षण में बी आर पी राजेश पांडेय ने कहा कि कृमि कई कारणों से बच्चे के पेट में पहुंच सकते है।नंगे पैर खेलने ,बिना हाथ धोए खाना खाने खुले में शौच करने तथा साफ सफाई न रखने से यह संक्रमण होता है।कृमि संक्रमण के हानिकारक प्रभाव से खून की कमी,कुपोषण,भूख न लगना ,कमजोरी तथा वजन में कमी हो जाती है।
एनपीआरसी समन्वयक जफीर अली करखि ने कहा कि परिषदीय विद्यालय में पड़ने वाले 6 से 14 आयु वर्ग के सभी बच्चों को जिम्मेदारी के साथ कृमि मुक्ति हेतु एलबेंडाजोल दवा अवश्य खिलाएं।कोई बच्चा छूटे न।
इस प्रशिक्षण में मो आजम,मनोज कुमार अनिल,राम निवास,मो ताहिर खान,चंद्र प्रकाश ,पंकज कुशवाहा,उषा उपाध्याय,तय्यबा खातून, नुजह त ब तूल,हिमांशु पांडेय,शिव चरण गुप्ता,महमूद अहमद,अब्दुल खालिक,मुस्तफा हुसैन,धर्म राज, शमा अजीज खान,सुहेल अहमद, अर्शेदा खातून,कैसरी खातून आदि मौजूद रहीं ।
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम में,शिक्षकों ने लिया प्रशिक्षण
Advertisement