बाराबंकी उत्तर प्रदेश । रविवार दिनांक 15.09.2019 को एक वाल्वो बस संख्या यूपी 22 ए0टी0 1343 मुजफ्फरनगर बिहार से नई दिल्ली जाते समय राष्ट्रीय राजमार्ग पर थाना रामसनेहीघाट के अन्तर्गत दरियाबाद पुल के पास दुर्घटना ग्रस्त होकर पलट गयी। जिससे बस मे सवार कुल 22 यात्रियों में से 01 यात्री की मृत्यु व 21 अन्य घायल हो गये। घटना की सूचना पर तत्काल प्रभारी निरीक्षक अलोकमणि त्रिपाठी थाना रामसनेहीघाट मय फोर्स मौके पर पहुंच कर सभी घायलों को प्राथमिक उपचार हेतु सीएचसी रामसनेहीघाट पहुंचाया गया। प्रभारी निरीक्षक द्वारा बस के नीचे दबे एक युवक को बड़ी ही तत्परता के साथ रेस्क्यू कर अस्पताल भिजवाया गया। प्रभारी निरीक्षक द्वारा घायलों को प्राइवेट वाहन से लखनऊ पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे कि सभी यात्री अपने गंतव्य स्थान तक पहुंच सकें।
बस दुर्घटना में घायलों को थाना रामस्नेही घाट पुलिस ने पहुँचाया अस्पताल
Advertisement