चोरी किया गया 63 अदद इस्पात क्रेश बैरियर व 89 अदद नट-बोल्ट बरामद –
बाराबंकी उत्तर प्रदेश ।
दिनांक 14.09.2019 को वादी विश्वास जायसवाल पुत्र राजेश जायसवाल निवासी पुलिस लाइन रोड गोराबाजार गाजीपुर जो गवर कन्स्ट्रक्शन लिमिटेड कम्पनी में जूनियर इंजीनियर के पद पर कार्यरत है, के द्वारा थाना देवा पर लिखित तहरीर दिया गया कि गवर कन्स्ट्रक्शन लिमिटेड कम्पनी द्वारा निर्मित किसान पथ में दिनांक 13/14.09.2019 को अज्ञात लोगो द्वारा इस्पात के क्रेश बैरियर की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना देवा पर मु0अ0स0-379/19 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था।
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा उक्त चोरी की घटना का सफल अनावरण कर चोरी की घटना में संलिप्त अभियुक्तों की तत्काल गिरफ्तारी व सामान की बरामदगी करने के आदेश पर अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष देवा प्रमोद कुमार सिंह के नेतृत्व में धर्मेन्द्र कुमार यादव प्रभारी चौकी माती द्वारा मुखबिर की सूचना पर बेहटा रोड मुरादाबाद से आज दिनांक 15.09.2019 को अभियुक्तगण 1- सुजीत लोध पुत्र शिवलाल 2-राहुल लोध पुत्र मोतीलाल 3- राहुल गौतम पुत्र गुल्ले उर्फ प्यारेलाल निवासीगण जरूआ मजरे मुरादाबाद थाना देवा जनपद बाराबंकी 4- शिव लोध पुत्र राकेश लोध निवासी डेठुआ थाना मसौली जनपद बाराबंकी हाल पता-मुरादाबाद थाना देवा जनपद बाराबंकी 5- आलम अली पुत्र स्व0 सुन्दर अली निवासी कैलाशपुर थाना इकौना जनपद श्रावस्ती हाल पता-चकहार थाना देवा जनपद बाराबंकी को समय 02.45 बजे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से 63 अदद इस्पात क्रेश बैरियर व 89 अदद नट-बोल्ट बरामद किया गया । अभियुक्तगण के विरूद्ध मुकदमा उपरोक्त में धारा 411/413 भादवि की बढ़ोत्तरी की गयी।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1- सुजीत लोध पुत्र शिवलाल निवासी जरूआ मजरे मुरादाबाद थाना देवा जनपद बाराबंकी
2-राहुल लोध पुत्र मोतीलाल निवासी जरूआ मजरे मुरादाबाद थाना देवा जनपद बाराबंकी
3- राहुल गौतम पुत्र गुल्ले उर्फ प्यारेलाल निवासी जरूआ मजरे मुरादाबाद थाना देवा जनपद बाराबंकी
4- शिव लोध पुत्र राकेश लोध निवासी डेठुआ थाना मसौली जनपद बाराबंकी हाल पता-मुरादाबाद थाना देवा जनपद बाराबंकी
5- आलम अली पुत्र स्व0 सुन्दर अली निवासी कैलाशपुर थाना इकौना जनपद श्रावस्ती हाल पता-चकहार थाना देवा जनपद बाराबंकी
बरामदगी-
1- 63 अदद इस्पात क्रेश बैरियर।
2- 89 अदद नट-बोल्ट।
*गिरफ्तारी का स्थान व समय-*
दिनांक 15.09.2019 को समय 02.45 बजे बेहटा रोड मुरादाबाद थाना देवा जनपद बाराबंकी।
*विशेष-*
गिरफ्तार अभियुक्तगण ने पूछताछ में बताया कि हम लोग किसान पथ से क्रेश बैरियर को चुराकर आलम अली की कबाड़ की दुकान चकहार थाना देवा के माध्यम से बेच देते हैं जो रूपये मिलते है उसे हम लोग आपस मे बांटकर अपनी जीविका चलाते है।
*पुलिस टीम-*
1. प्रमोद कुमार सिंह थानाध्यक्ष देवा जनपद बाराबंकी।
2. धर्मेन्द्र कुमार यादव प्रभारी चौकी माती थाना देवा जनपद बाराबंकी।
3. उ0नि0 इरशाद अहमद थाना देवा जनपद बाराबंकी।
4. हे0का0 सतीश कुमार सिंह, हे0का0 योगेन्द्र यादव थाना देवा जनपद बाराबंकी ।
5. का0 जलालुद्दीन , का0 सम्पूर्णानन्द तिवारी, का0 प्रवीण पटेल थाना देवा जनपद बाराबंकी।