बाराबंकी उतर प्रदेश ।
दिनांक 10.08.2019 को वादिनी प्रोफेसर सेन बागम पी प्रधानाचार्य हिन्द कालेज आफ नर्सिंग सफेदाबाद बाराबंकी ने पुलिस अधीक्षक बाराबंकी आकाश तोमर के समक्ष प्रस्तुत होकर अवगत कराया गया कि अज्ञात व्यक्ति के द्वारा उनके नाम से फेक फेसबुक प्रोफाइल बनाकर उनके फेसबुक फ्रेडं को टैग करते अश्लील पोस्ट किया गया था। जिससे उनकी छवि धुमिल हुई व जिससे कालेज के स्टाफ व छात्रों में आक्रोश व्याप्त है।
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा तत्काल प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए साइबर सेल टीम को जांच हेतु आदेशित किया गया। जिसके सम्बन्ध में साइबर सेल द्वारा फेसबुक की लीगल टीम कैलीफोर्निया(यू0एस0) को उक्त फेक प्रोफाइल की जानकारी हेतु मेल के माध्यम से सम्पर्क किया गया। जिसके प्रतिउत्तर में लीगल टीम द्वारा फेक प्रोफाइल का क्रियेशन व सरफिंग का आईपी एड्रेस साइबर सेल बाराबंकी को उपलब्ध कराया गया। जिसको साइबर सेल द्वारा टेलीकाम कम्पनियों के माध्यम से चिन्हित कर उक्त प्रधानाचार्य की फेक प्रोफाइल को बनाने वाले व अश्लील पोस्ट करने वाले अभियुक्त को चिन्हित किया गया। उक्त प्रकरण में थाना कोतवाली नगर में मु0अ0सं0-835/19 धारा 294/509 भादवि व 67 ए आईटी एक्ट पंजीकृत किया गया है। आज दिनांक 15.09.2019 को मुखबिर की सूचना पर उक्त घटना के अभियुक्त विकास वर्मा पुत्र सुरेश चन्द्र निवासी किशुनपुर थाना सदरपुर जनपद सीतापुर को सफेदाबाद रेलवे क्रासिंग से समय 12.30 बजे गिरफ्तार किया गया।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-*
विकास वर्मा पुत्र सुरेश चन्द्र निवासी किशुनपुर थाना सदरपुर जनपद सीतापुर।
*गिरफ्तारी का स्थान व समय-*
दिनांक 15.09.2019 को समय 12.30 बजे, सफेदाबाद रेलवे क्रासिंग थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी।
*विशेष-*
गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि मै वर्ष 2015 से 2017 तक हिन्द कालेज सफेदाबाद से डायलसिस टेक्नीशियन का डिप्लोमा का प्रशिक्षण प्राप्त किया था। उसी दौरान कालेज में पढ़ने वाली लड़की से मेरी दोस्ती थी। जिसकी जानकारी कालेज स्टाफ व कुछ छात्रों को हो गयी जिसके सम्बन्ध में कालेज स्टाफ व कालेज के छात्रों द्वारा मुझे व मेरी दोस्त को परेशान किया गया था। इसी द्वेष भावना से प्रधानाचार्य को बदनाम करने के लिए फेक फेसबुक प्रोफाइल बनायी गयी व अश्लील टिप्पणी की गयी।
*पुलिस टीम-*
1. महेन्द्र प्रताप सिंह अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी।
2. रितेश कुमार पाण्डेय प्रभारी साइबर सेल जनपद बाराबंकी।
3. का0 अनुराग उपाध्याय, का0 कुलदीप यादव, का0 लोकेश साइबर सेल जनपद बाराबंकी।
4. का0 रवीन्द्र कुमार, का0 सावन कुमार साइबर सेल जनपद बाराबंकी ।