कल्याण :- समाजवादी पार्टी कल्याण जिला के अध्यक्ष मोहम्मद हम्मीद सैयद का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया । महज 47 वर्ष के मोहम्मद हम्मीद सैयद को रविवार शाम को दिल का दौरा पड़ा इसके बाद उनके परिजनों ने डोंबिवली के प्रसिद्ध आइकॉन हॉस्पिटल में ले जाया गया जहां इलाज के दौरान ही उनकी मृत्यु हो गई ।
Advertisement