संतकबीरनगर ।
रविवार दिनांक 15.09.2019 को थाना धनघटा पर *विजयलक्ष्मी उर्फ रिता* द्वारा अपने प्रेमी संग किये गये शादी के मामले का निपटारा *प्रभारी निरीक्षक धनघटा* के निर्देशन में उनके परिजनों की उपस्थिति में हँसी-खुशी कराया गया ।
बताते चलें कि *विजयलक्ष्मी उर्फ रिता* की शादी ग्राम उदहाँ के *हीरालाल पुत्र रामफल* थाना धनघटा जनपद संत कबीर नगर के साथ हुई थी । दोनों की शादी-शुदा जिन्दगी हँसी-खुशी बीत रही थी । हीरालाल से विजयलक्ष्मी उर्फ रिता को *02 बच्चे (01 लड़का व 01 लड़की)* थे । इसी बीच करीब 02 वर्ष पूर्व विजयलक्ष्मी उर्फ रिता का प्रेम प्रसंग राजाराम पुत्र प्रेमचन्द्र निवासी शिव शंकरपुर थाना कोतवाली खलीलाबाद के साथ हो गया । और वह अपने प्रेमी राजाराम से शादी करके उसके साथ शिव शंकरपुर चली गयी । जहाँ राजाराम से विजयलक्ष्मी को एक 08 माह का बच्चा भी हुआ ।
लेकिन अब विजयलक्ष्मी को अपने गलती का एहसास हुआ और वह अपने पूर्व पति के साथ रहना चाहती है । जिसके बाबत उसके पूर्व पति हीरालाल से की गयी वार्ता के क्रम में वह उसको रखने के लिए तैयार है । और अब विजयलक्ष्मी उर्फ रिता अपने पूर्व पति हीरालाल के साथ जायेगी ।