संतकबीरनगर ।
पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर ब्रजेश सिंह के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक असित श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण मे जनपद संतकबीरनगर मे दिनॉक 15.09.2019 को कानून व्यवस्था, अपराध एवं अपराधियो पर नियन्त्रण हेतु चलाये गये पीआरवी आफ द डे अभियान में पीआरवी 1485 ने खाना बनाते समय जली लड़की को अस्पताल पहुँचाया ।
पुलिस कार्यालय के मीडिया सेल से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार रविवार को पीआरवी 1485 को थाना कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के अन्तर्गत इवेन्ट संख्या 12418 से कालर ने खाना बनाते समय एक लड़की के जलने के सम्बन्ध में सूचना दी । इस सूचना पर पीआरवी कर्मियो द्वारा तत्काल 04 मिनट में मौके पर पहुंचकर जली हुई लड़की कु0 कुसुम पुत्री सुनील निवासी नाउडाड़ को पीआरवी से चिकित्सालय पहुचाया गया तथा थाना कोतवाली खलीलाबाद को सूचित किया गया । पीआरवी कर्मियों की सतर्कता एवं सूझबूझ से घटनास्थल पर समय से पहुचकर जली हुई लड़की की अस्पताल पहुँचाकर जान बचाई गयी । जिसकी स्थानीय व्यक्तियों द्वारा सराहना की गयी ।
*पीआरवी स्टाफ*- मुख्य आरक्षी चन्द्रभान मिश्र, मुख्य आरक्षी विजय प्रताप यादव, हो0 शेख अब्दुल्लाह ।