संतकबीरनगर ।
पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर ब्रजेश सिंह के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक असित श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण मे जनपद संतकबीरनगर मे दिनॉक 15.09.2019 को कानून व्यवस्था, अपराध एवं अपराधियो पर नियन्त्रण हेतु चलाये गये चेकिंग अभियान में दुधारा पुलिस ने दो गोवंशीय पशु,तथा एक चाकू के साथ पशु तस्कर को गिरफ्तार किया है ।
पुलिस कार्यालय के मीडिया सेल से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार रविवार को थाना दुधारा पुलिस द्वारा ने 02 गोवंशीय पशु व एक अदद अवैध चाकू के साथ अभियुक्त नाम पता शमशेर उर्फ भूलन पुत्र रहमत अली निवासी हुजुरा सोहावा थाना दुधारा जनपद संतकबीनगर को गिरफ्तार कर थाना दुधारा पर मु0अ0सं0 313/ 19 धारा 3 / 5(अ) / 8 गोवध निवारण अधिनियम व धारा 11 पशु क्रूरता अधिनियम व अभियुक्त के पास से बरामद अवैध चाकू के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 314/19 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया है ।
*गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण*- उ0नि0 विजय बहादुर पाण्डेय, हे0का0 राजेश चौरसिया, का0 कृष्णानन्द गौड़, का0 राजेश कुमार ।