संतकबीरनगर ।
आपराधिक मानव वध में वाँछित 02 अभियुक्त गिरफ्तार
*थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस द्वारा* मु0अ0सं0 672 / 19 धारा 308 / 323 भा0द0वि0 में वाँछित अभियुक्तगण 01- राकेश पुत्र हरिराम 02- गजेन्द्र यादव पुत्र रामानन्द यादव निवासीगण मोहम्मदपुर कठार को गिरफ्तार किया गया ।
विदित हो कि अभियुक्तगण द्वारा वादी के लड़कों इन्द्रराज व शिव पुत्रगण कपिल निवासी मोहम्मदपुर कठार को पुरानी रंजिश को लेकर मारा पीटा गया था जिससे गम्भीररुप से चोटें आयी थी जिसके उपरान्त थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस द्वारा वादी की तहरीर पर दिनाँक 17.09.2019 को अभियोग पंजीकृत किया था जिसमें आज दिनाँक 18.09.2019 को उक्त दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
दो वांछित अपराधी को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार
Advertisement