संतकबीरनगर ।
पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर ब्रजेश सिंह के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक असित श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण मे जनपद संतकबीरनगर मे दिनॉक 18.09.2019 को कानून व्यवस्था, अपराध एवं अपराधियो पर नियन्त्रण हेतु चलाये गये चेकिंग अभियान मे 03 राशि गोवंशीय पशु व 02 अदद अवैध चाकू के साथ 02 शातिर गौतस्कर को गिरफ्तार किया गया है ।
पुलिस कार्यालय के मीडिया सेल से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार थाना दुधारा पुलिस द्वारा 03 राशि गोवंशीय पशु व 02 अदद अवैध चाकू के साथ अभियुक्तगण 01- मो0 वाजिद पुत्र मो0 झीनक निवासी तरकुलवा 02- इश्तियाक अहमद पुत्र लाल मोहम्मद निवासी भरवलिया बूधान थाना दुधारा जनपद सन्तकबीरनगर को सालेहपुर नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार कर थाना दुधारा पर मु0अ0सं0 316/19 धारा 3/5(अ)/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम व बरामद अवैध चाकू के सम्बन्ध में मो0 वाजिद व इश्तियाक अहमद के विरुद्ध क्रमशः 317/19 व 318/19 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया ।
*गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण-* प्रभारी निरीक्षक थाना दुधारा श्री गौरव सिंह, उ0नि0 श चन्द्रभान तिवारी, उ0नि0 श्री महफूज खान, हे0का0 रविशंकर, का0आशुतोष पाण्डेय, का0 प्रदीप यादव ।