अन्यअपराधब्रेकिंग न्यूज़

सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुए,बद्दुपुर पुलिस 5 जुआरियों को

 बाराबंकी उत्तर प्रदेश ।
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी के आदेशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी फतेहपुर के पर्यवेक्षण में चोरों/लुटेरों एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये गये अभियान के क्रम में दिनांक 19.09.19 को थाना बड्डूपुर पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर सार्वजनिक स्थान पर हार जीत की बाजी लगाते हुए अभियुक्तगण 1. शकील पुत्र मुन्ना 2. इसरार पुत्र मुस्तफा 3. पिटू कुमार पुत्र नत्थाराम 4. सत्येन्द्र कुमार पुत्र राम नरायन 5. मनोहर लाल पुत्र मिश्रीलाल निवासीगण अम्बियापुर थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी को ग्राम अम्बियापुर थाना बड्डूपुर से समय 18.30 बजे, गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से 52 अदद ताश के पत्ते, मालफड़ में 470/-रुपये व जामातलाशी में 290/-रुपये बरामद किया गया। अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना बड्डूपुर में मु0अ0सं0- 171/19 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया।

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-*
01. शकील पुत्र मुन्ना निवासी अम्बियापुर थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी ।
02. इसरार पुत्र मुस्तफा निवासी अम्बियापुर थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी ।
03. पिटू कुमार पुत्र नत्थाराम निवासी अम्बियापुर थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी ।
04. सत्येन्द्र कुमार पुत्र राम नरायन निवासी अम्बियापुर थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी ।
05. मनोहर लाल पुत्र मिश्रीलाल निवासी अम्बियापुर थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी ।

Advertisement

*गिरफ्तारी का स्थान व समय-*
दिनांक 19.09.2019 समय 18:30 बजे, रामविलास के घर का ग्राम अम्बियापुर थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी ।

*बरामदगीः-*
01. 52 अदद ताश के पत्ते।
02. मालफड़ 470/-रुपये।
03. जामातलाशी 290/-रुपये।

Advertisement

*पुलिस टीम-*
1. श्री अभिषेक कुमार चौकी प्रभारी चौकी भगौली थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी ।
2. हे0 का0 सुभाष चन्द्र यादव, का0 आरव सिंह थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी।

Advertisement

इस पोस्ट से अगर किसी को कोई आपत्ति हो तो कृपया 24 घंटे के अंदर Email-missionsandesh.skn@gmail.com पर अपनी आपत्ति दर्ज कराएं जिससे खबर/पोस्ट/कंटेंट को हटाया या सुधार किया जा सके, इसके बाद संपादक/रिपोर्टर की कोई जिम्मेदारी नहीं होग

Related posts

बसपा से पहली बार सांसद बनने वाले इस नेता ने की हुई हैं तीन शादियां !

Sayeed Pathan

धर्म परिवर्तन करने वाले परिवार को जिंदा जलाने की कोशिश, ग्राम प्रधान समेत पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज

Sayeed Pathan

नोएडा में अवैध वसूली के आरोप में सब इंस्पेक्टर समेत पूरी पुलिस चौकी पर गिरी गाज

Sayeed Pathan
error: Content is protected !!