संत कबीर नगर ।
उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड, जनपद-सन्तकबीरनगर द्वारा वित्तीय वर्ष 2019-20 में बिगत 5 वर्ष में स्थापित एवं निरन्तर कार्यरत बैकों से वित्तपोषित खादी एवं ग्रामोद्यौगिक इकाइयों के अच्छे एवं उत्कृष्ट उत्पाद तथा बिक्री करने वाली इकाइयों के उत्साहवर्धन हेतु महत्मा गाधी खादी एवं ग्रामोद्योग पुरस्कार योजना 2019 मद मंे जनपद/मण्डल स्तर पर गठित चयन समिति के माध्यम से चयनित उद्यमी को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्रदान किया जाना है। मण्डल स्तर पर चयनित उद्यमियों से राज्य स्तरीय पुरस्कार हेतु चयन होना है। चयनित पुरस्कृत इकाइयों को प्रशस्ति पत्र एवं प्रोत्साहन धनराशि विभाग द्वारा प्रदान की जायेगी। सम्बन्धित उद्यमी किसी भी कार्यालय कार्यदिवस में निर्धारित प्रारूप पर दिनांक 23.09.2019 तक अपना आवेदन पत्र जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, सन्त कबीर नगर निकट मुखलिसपुर रेलवे क्रासिंग, सुनील टायर के बगल मे जमा करें।