बाराबंकी उत्तर प्रदेश । पुलिस अधीक्षक बाराबंकी के आदेशानुसार जनपद में वांछितों/सक्रिय अपराधियों/तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी फतेहपुर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक फतेहपुर पी0के0झा के नेतृत्व में थाना फतेहपुर पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 22/09/2019 को मुखबिर की सूचना पर ग्राम मियापुर तिराहे से मिठवारा रोड पर अभियुक्त मो0 असलम पुत्र गुलाम वारिस निवासी मिठवारा थाना फतेहपुर जिला बाराबंकी को 200 ग्राम नाजायज मार्फीन के साथ समय करीब 06.10 बजे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त मो0असलम थाना रामनगर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 457/19 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम में वाँछित चल रहा था। अभियुक्त के विरूद्ध थाना फतेहपुर पर मु0अ0सं0 289/19 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण –*
मो0 असलम पुत्र गुलाम वारिस निवासी मिठवारा थाना फतेहपुर जिला बाराबंकी ।
*गिरफ्तारी का स्थान व समय –*
दिनांक 22/09/2019 को समय करीब 06.10 बजे ग्राम मियापुर तिराहे से मिठवारा रोड थाना फतेहपुर बाराबंकी।
*बरामदगी –*
200 ग्राम मारफीन (कीमती लगभग 60 लाख रूपये)
*आपराधिक इतिहास–*
1. मु0अ0सं0-237/16 धारा धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी।
2. मु0अ0सं0-238/16 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी।
3. मु0अ0सं0-166/17 धारा 110 जी थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी।
4. मु0अ0सं0-377/17 धारा 5/25 आर्म्स एक्ट थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी।
5. मु0अ0सं0-184/18 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी।
6. मु0अ0सं0-181/19 धारा 3(1) यूपी गैंगस्टर एक्ट थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी।
7. मु0अ0सं0-457/19 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम थाना रामनगर जनपद बाराबंकी।
*पुलिस टीम-*
1. श्री पी0के0झा प्रभारी निरीक्षक थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी।
2. उ0नि0 सतीश कुमार दीक्षित थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी।
3. हे0का0 रंजन राय, हे0का0 राघवेन्द्र प्रताप सिंह थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी।
4. का0 युधिष्ठिर थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी।