संतकबीरनगर । सोमवार दिनॉक 23-09-2019 को क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद रमेश कुमार का विदाई सम्मान समारोह रिजर्व पुलिस लाइन सन्तकबीरनगर के सभागार में आयोजित किया गया ।
विदित हो कि पूर्व में क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद रमेश कुमार का चयन वर्ष 2016 की पीसीएस परीक्षा में हुआ है, और अब वह एसडीएम बाराबंकी के रूप में यहाँ से कार्यमुक्त हो कर जा रहे हैं ।
इसी क्रम में सोमवार को पुलिस उपाधीक्षक पद से कार्यमुक्त होने के उपरान्त पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर ब्रजेश सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक असित श्रीवास्तव द्वारा पुलिस लाइन सभागार मे प्रतीक चिन्ह, अंगवस्त्र व फूल-माला पहनाकर सम्मानित किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । पुलिस अधीक्षक,निवर्तमान क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद के सेवाकाल के दौरान उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यो की भूरि –भूरि प्रशंसा की और हीरे की संज्ञा देते हुए उनकी सेवाओ के दौरान किये गये सराहनीय कार्यो का स्मरण किया ।
इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक असित श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में कहा कि मेरे कार्यकाल में रमेश जी ने पुलिस कर्मचारियों के बीच दोस्त बनकर कार्य किया और अपनी लोकप्रियता बनाई, रमेश कुमार जी संतकबीरनगर पुलिस को हमेशा याद आएंगे,इनके अंदर जो कर्तब्य निष्ठा रही है,उससे अन्य अन्य पुलिस कर्मियों को प्रेरणा लेनी चाहिए ।
समारोह में जब रमेश कुमार जी को माइक दिया गया तो वह अत्यंत भाउक भी हुए और लोगों को एहसास दिला गये की हम आगे भी यहां के अपने सहयोगी गण/साथियों की अच्छी कार्यशैली के लिए याद करते रहेंगे ।
इस विदाई समारोह मे क्षेत्राधिकारी धनघटा आनन्द कुमार पाण्डेय, निरीक्षक प्रज्ञान त्रिलोचन त्रिपाठी, प्रतिसार निरीक्षक पंकज कुमार तिवारी, प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली खलीलाबाद श्रीप्रकाश यादव, प्रभारी निरीक्षक दुधारा गौरव सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना महुली प्रदीप कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक बखिरा अखिलानन्द उपाध्याय, प्रभारी निरीक्षक मेंहदावल रवीन्द्र कुमार गौतम, प्रभारी यातायात प्रदीप सिंह, प्रभारी आंकिक शाखा अतुल श्रीवास्तव, कार्यालय क्षेत्राधिकारी ख़लीलाबाद के कर्मचारीगण व जनपद के अन्य पुलिस अधिकारी / कर्मचारीगण द्वारा फूल माला पहनाकर भावभीनी विदाई दी गयी ।