संतकबीरनगर ।
मंगलवार दिनाक 24-9-2019 को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ कार्यालय बैठक श्रीमती अम्बिका देवी यादव की अध्यक्षता में की गई ।
बैठक में बी एस ए संत कबीर नगर द्वारा 600 रू शिक्षको से दबाव डालकर वसूल किया जा रहा है इस अवैध तरीके से शिक्षको से वसूली का संघ का विरोध करता हैं जो धन BEO और बीएसए को सरकार से प्राप्त उसमें रैली होनी चाहिए बीएसए अंग्रेजी शिक्षको का चयन तुरन्त करे ब्लॉक के बाहर नियुक्ति करे ।
बैठक में के सी सिंह कोष उपाध्यक्ष ओम प्रकाश यादव मंत्री विजय नाथ, राम नाथ यादव, उदय यादव, जफीर अली, मीरा भारती, नूतन राय, आदि लोग उपस्थित रहे ।