वसुदेव यादव की रिपोर्ट
अयोध्या । सरयू नदी के किनारे स्थित राम घाट हाल्ट स्टेशन के पास दिखा विशालकाय मगरमच्छ,देर शाम इलाके के लोगों ने देखा,करीब 10 फ़ीट का था विशालकाय मगरमच्छ,अभी तक नदी में घड़ियाल की मौजूदगी को स्वीकार करता रहा जिला प्रशाशन,मगरमच्छ की मौजूदगी ने बढ़ाया खतरा, बेहद आक्रामक और खतरनाक होती है
मगरमच्छ की प्रजाति,वन विभाग ने किया रेस्क्यू । अयोध्या सरयू नदी में स्नान करते वक्त कर सकते है मगरमच्छ हमला, लोगो मे भय कैसे करे सरयू नदी में अब स्नान? जान जोखिम में डालकर आजकल लोग करते है सरयू नदी में देखी देखा स्नान।