अन्यअपराधब्रेकिंग न्यूज़

अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस के साथ दो पशु तस्करों को, लोनीकटरा पुलिस ने किया गिरफ्तार

 बाराबंकी उत्तर प्रदेश ।
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी के आदेश पर अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी हैदरगढ़ के कुशल मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक लोनीकटरा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 24-25.09.2018 को रात्रि चेकिंग सन्दिग्ध व्यकित व चेकिंग वाहन के दौरान ग्राम शाहपुर सिद्दी में पशु चोरों के आने की सूचना प्राप्त हुई। पुलिस टीम द्वारा प्राप्त सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचकर अपराधियों का पीछा किए जाने पर अपराधियों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से अपने 315 बोर के तमन्चे से फायर किया, जिससे पुलिस टीम बाल-बाल बची। पुलिस टीम द्वारा हिकमत अमली से अभियुक्तों ओमकार पुत्र छोटकन निवासी शाहपुर थाना बिसवा जनपद सीतापुर, 2. धीरज पुत्र इन्दल निवासी कमहरिया कटेसर थाना बिसवा जनपद सीतापुर को मकनपुर रोड शराब ठेका के सामने जंगल से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण की जामातलाशी लेने पर कब्जे से एक-एक अवैध तमंचा 315 बोर, कुल 04 जिन्दा कारतूस व 02 खोखा कारतूस 315 बोर, एक अदद चार पहिया वाहन बरामद किया गया। उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना लोनीकटरा पर मु0अ0सं0 299/19 धारा 307 भादवि0, मु0अ0सं0 300/19 व 301/19 धारा 3/25 आर्मस एक्ट अभियुक्तों के विरूद्ध पंजीकृत किया गया है।

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-*
1. ओमकार पुत्र छोटकन निवासी शाहपुर थाना बिसवा जनपद सीतापुर।
2. धीरज पुत्र इन्दल निवासी कमहरिया कटेसर थाना बिसवा जनपद सीतापुर।

Advertisement

*बरामदगी -*
1. दो अदद तमंचा 315 बोर।
2. चार अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर।
3. दो अदद खोखा कारतूस 315 बोर।
4. एक अदद चार पहिया वाहन।

*अनावरित अभियोग-*
1. मु0अ0सं0 270/19 धारा 379 भादवि थाना लोनीकटरा जनपद बाराबंकी।

Advertisement

*विशेष-*
अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ में जनपद लखनऊ के आस पास के जनपदों के गांवों में रेकी कर रात्रि में सड़क के किनारे बंधे पशुओं को चोरी कर साथ लाए वाहन पर लाद कर लखनऊ के बाजार में बेंच कर प्राप्त पैसों से जीवन यापन करना स्वीकार किया गया। अभियुक्तगणों द्वारा दिनांक 24-25.08.2019 को ग्राम शिवालापुरवा मजरे मंगलपुर थाना लोनीकटरा पर सड़क किनारे बंधी 06 राशि बकरियां चोरी कर लखनऊ के बकरा बजार में बचने की घटना को स्वीकार किया गया, जिसके सम्बन्ध में थाना लोनीकटरा पर मु0अ0सं0 270/19 धारा 379 भादवि पंजीकृत किया गया था।

*पुलिस टीमः-*
1. प्रभारी निरीक्षक  नित्यानन्द सिंह थाना लोनीकटरा जनपद बाराबंकी।
2. उ0नि0 श्रीचन्द्र यादव, उ0नि0 जैद अहमद थाना लोनीकटरा जनपद बाराबंकी।
3. हे0का0 शकील अहमद, का0 नित्यानन्द यादव थाना लोनीकटरा जनपद बाराबंकी।

Advertisement

इस पोस्ट से अगर किसी को कोई आपत्ति हो तो कृपया 24 घंटे के अंदर Email-missionsandesh.skn@gmail.com पर अपनी आपत्ति दर्ज कराएं जिससे खबर/पोस्ट/कंटेंट को हटाया या सुधार किया जा सके, इसके बाद संपादक/रिपोर्टर की कोई जिम्मेदारी नहीं होग

Related posts

नव गठित शिव शक्ति दुर्गा पूजा समिति ने, रामलीला मंचन का लिया संकल्प, प्रमोद कुमार बनाये गए समिति के अध्यक्ष

Sayeed Pathan

नाराज होकर घर से भाग कर दिल्ली पहुँची दो बच्चियों को, सकुशल बरामद करते हुए किया गया परिजनों के सुपुर्द

Sayeed Pathan

डा.कफील खान की मुश्किलें बढ़ीं, हाईकोर्ट से मिली जमानत को योगी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!