संतकबीरनगर ।
उत्तर प्रदेश बुनकर सभा के जिलाध्यक्ष हाजी इमामुद्दीन अंसारी के नेतृत्व मे बुनकरो का एक प्रतिनिधिमंडल DM SP सन्तकबीरनगर से मिल कर बुनकरो के उपर लगे विद्युत चोरी का मुकदमा वापस किये जाने की मांग किया गया ।
जिला अध्यक्ष हाजी इमामुददीन अंसारी ने बताया कि बुनकर पावरलूम फैक्ट्री परिसर में शासनादेश के अनुसार विद्युत नियामक आयोग के अनुसार विद्युत उपयोग कर रहा है ।
नियमित विद्युत बिल जमा कर रहा है उस के बाद भी विद्युत विभाग बुनकरो का उत्पीड़न करते हुए बिजली चोरी का मुकदमा करा रहा है ।
खलीलाबाद के अनसार टोला मुहल्ले में दस बुनकरो के उपर बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया है जो शासनादेश के विपरीत है, हाजी इमामुद्दीन ने कहा कि मुकदमा वापस नहीं हुआ तो बुनकर आन्दोलन करने को बाध्य होंगे है । इस मौके पर बडी संख्या मे बुनकर मौजूद रहे ।