संतकबीरनगर। सोमवार को कोतवाली क्षेत्र के उनखास गांव निवासी लवकुश की हत्या की सूचना जब विधान परिषद सदस्य संतोष यादव उर्फ सन्नी यादव को मिली तो बुधवार को लवकुश के घर उनखास पहुँच कर उन्होंने पीड़ित परिवार को 50 हजार रूपए की आर्थिक सहायता दी । इसके बाद श्री यादव परिजनों को ढाढस दिलाते हुए कहा कि भाजपा सरकार में अपराधियों का मनोबल बढ़ा है और खुलेआम अपराधिक घटना को अंजाम दे रहे हैं, और पुलिस उनके आगे नतमस्तक हैं।
इसका उदाहरण सोमवार को नेदुला बाईपास पर दिनदहाड़े लवकुश की हत्या । उन्होंने कहा कि प्रदेश में जब से योगी सरकार बनी है, तभी से बहू-बेटियों की अस्मत के साथ खिलवाड भी किया जा रहा है। इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष गौहर अली खान, रमेश यादव, रामनाथ चैरसिया, अजीत सिंह यादव, प्रेम चंद यादव, कोमल यादव, राम मिलन यादव आदि लोग मौजूद रहे।
लवकुश के परिजनों को MLC सन्नी यादव ने दिया 50 हजार ₹ की आर्थिक सहायता
Advertisement