दिल्ली के सीआर पार्क में महिला पत्रकार से लूट के मामले में पुलिस जांच के दौरान लापरवाह नजरिया रखने वाले तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया। सस्पेंड होने वालों में एक एएसआई और दो कांस्टेबल शामिल हैं। सीआर पार्क थाने के एसएचओ को शोकॉज नोटिस जारी किया गया है। मामले में एसएचओ की लापरवाही सामने आने पर उन पर भी कड़ी कार्रवाई की जा सकती है।मामले में पुलिस उपायुक्त अतुल कुमार ठाकुर ने बताया महिला पत्रकार के साथ हुई वारदात को काफी गंभीरता से लिया गया है। पुलिस की दो दर्जन टीम बनाकर अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए काम कर रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।पुलिस उपायुक्त ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए दक्षिणी दिल्ली पुलिस की अलग-अलग 25 टिमों का गठन किया गया है, जो वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की शिनाख्त कर उनकी तलाश में लगाए गए हैं। घटनास्थल के आसपास के रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज कब्जे में लेकर खंगाली जा रही है। पूरी कार्रवाई की निगरानी पुलिस के आला अधिकारी खुद कर रहे हैं।पुलिस टीम आरोपियों की पहचान के लिए करीब दो दर्जन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इन संदिग्धों में दिल्ली समेत एनसीआर इलाके के भी आपराधिक बैकग्राउंड वाले ऐसे बदमाशों को शामिल किया गया है। पुलिस ने उन लोगों को भी हिरासत में लिया है तो पिछले दिनों बेल पर जेल से बाहर हैं। इसके अलावा कॉल डिटेल के आधार पर घटनास्थल पर मौजूद फोन नंबरों के जरिए भी बदमाशों को ट्रेस किया जा रहा है। मामले में पुलिसकर्मियों की लापरवाही सामने आने के बाद खुद दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक को सामने आना पड़ा। उन्होंने बुधवार को संबंधित पुलिस अधिकारियों को तत्काल जरूरी कार्रवाई कर आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं। उन्होंने आश्वासन दिया है कि पुलिस की कई स्पेशल टीमें आरोपियों को ट्रेस करने में लगी दी गई है और जल्द उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। ज्ञात हो कि आरके पुरम स्थित एक समाचार एजेंसी में बतौर पत्रकार काम करने वाली महिला पत्रकार जॉयमाला दिल्ली के सीआर पार्क इलाके में सपरिवार रहती हैं। वे मूलरूप से वेस्ट बंगाल की रहने वाली हैं। अपने बयान में उन्होंने बताया कि वे रविवार को छुट्टी के दिन शाम के समय चितरंजन पार्क इलाके में ही शॉपिंग करने के बाद ऑटो से अपने घर लौट रही थी। तभी बाइक सवार दो बदमाश उनके ऑटो के पास आए और उनके हाथ से मोबाइल छीनने लगे। जॉयमाला ने मोबाइल कस के पकड़ लिया और बदमाशों से मुकाबला करने लगीं। इसी बीच एक बदमाश ने जोर खींच कर उन्हें ऑटो से बाहर गिरा दिया और उनका मोबाइल लूटकर फरार हो गया। गिरने की वजह से वे गंभीर रूप से जख्मी हो गईं, जिन्हें सूचना पर पहुंची पुलिस ने एम्स ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया। सोमवार को पुलिस ने पीड़िता के बयान पर लूट की धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
महिला पत्रकार से लूट के मामले में, ASI और कॉन्स्टेबल निलंबित
नई दिल्ली ।
Advertisement