अमरोहा उत्तर प्रदेश ।
भ्रष्टाचार निवारण संगठन की टीम ने कलेक्ट्रेट में छापेमारी कर सहायक जिला सूचना अधिकारी भूपेंद्र सिंह को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते बुधवार को गिरफ्तार कर लिया।
सुबह कलेक्ट्रेट पहुंचे भ्रष्टाचार निवारण संगठन की टीम के अधिकारियों ने जिलाधिकारी उमेश मिश्र को पूरे मामले की जानकारी दी। कार्रवाई के लिए छापेमारी की अनुमति ली। इसके बाद जिला सूचना अधिकारी के कार्यालय में अपना जाल बिछा दिया। सहायक जिला सूचना अधिकारी भूपेंद्र सिंह ने 5 हजार रुपये लिए, टीम ने दबोच लिया। चैनल स्वामी ने भ्रष्टाचार निवारण संगठन के अधिकारियों से की थी शिकायत