अपराधब्रेकिंग न्यूज़

धोखाधड़ी कर जमीन बैनामा कराने वाले 2 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

संतकबीरनगर ।

गुरुवार दिनांक 20.08.2019 को कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्रान्तर्गत नेदुला गाव के रामप्यारे पुत्र रामपत की जमीन का गांव के ही प्रदीप शर्मा उर्फ नन्हु पुत्र सत्यनारायण शर्मा (मध्यस्त), अनिल मिश्रा (क्रेता), राजू मिश्रा उर्फ राजीव (क्रेता), राहुल कुमार (गवाह) द्वारा आपस मे षडयन्त्र करके वादी की जमीन गाटा संख्या 78 / 1.9720 हे0 व गाटा संख्या 210 मि0 / 2.1010 हे0 का सम्पूर्ण हक बिना किसी प्रतिफल के स्टाप पेपर पर निशानी अंगूठा लगाकर फर्जी तरीके से बैनामा करवा लिया था । उक्त घटना को लेकर वादी व अन्य ग्रामीणों द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया था तथा मीडिया ने भी कवरेज किया था ।  प्रकरण उच्चाधिकारियों के संज्ञान मे आने पर थाना कोतवाली खलीलाबाद पर दिनांक 08.09.2019 को मु0अ0सं0 647 / 19 धारा 419 / 420 / 467 / 468 / 471 / 120 (बी) / 504 / 506 भादवि बनाम 01-प्रदीप शर्मा उर्फ नन्हु पुत्र सत्यनारायण शर्मा निवासी नेदुला पोस्ट मिश्रौलिया थाना खलीलाबाद 2- अनिल मिश्रा निवासी छोटी पटखोली थाना खलीलाबाद 03- राजू उर्फ राजीव मिश्रा पुत्र शिवरतन उर्फ शिवलखन मिश्रा निवासी पानाराम थाना महुली 04- राहुल कुमार पुत्र रामसूरत निवासी भीटीहरदो थाना महुली जनपद संतकबीरनगर मे पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0  दयानाथ राम द्वारा की जा रही है ।

Advertisement

पुलिस अधीक्षक जनपद संत कबीर नगर श्री ब्रजेश सिंह के मार्गदर्शन अपर पुलिस अधीक्षक  असित श्रीवास्तव के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद  आनन्द कुमार पाण्डेय के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली खलीलाबाद  श्रीप्रकाश यादव के नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा मु0अ0सं0 647 / 19 धारा 419 / 420 / 467 / 468 / 471 / 120 (बी) / 504 / 506 भादवि मे वांछित अभियुक्त 1- राजू उर्फ राजीव मिश्रा 2- राहुल कुमार को आज दिनाँक 26.09.2019 को समय 08.30 बजे थाना क्षेत्र कोतवाली खलीलाबाद के अन्तर्गत *विधियानी तिराहा* के पास से गिरफ्तार किया गया ।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-
01-राजू उर्फ राजीव मिश्रा पुत्र शिवरतन उर्फ शिवलखन निवासी पानाराम थाना महुली जनपद सन्तकबीरनगर (क्रेता ) ।
02- राहुल कुमार पुत्र रामसूरत निवासी भीटी हरदी थाना महुली जनपद सन्तकबीरनगर ( गवाह ) ।
*अभियुक्त राजू उर्फ राजीव मिश्रा का अपराधिक इतिहास-*
01-मु0अ0सं0 164/ 06 धारा 307 / 504 / 506 भादवि थाना महुली जनपद संतकबीरनगर ।
02-मु0अ0सं0 1680 / 17 धारा 323 / 504 / 506 भादवि थाना महुली जनपद संतकबीरनगर ।
03- मु0अ0सं0 140/ 18 धारा 323 / 504 / 452 भादवि व 3(1)(द), 3(1)(घ) एससी एसटी एक्ट थाना महुली जनपद संतकबीरनगर ।
04-मु0अ0सं0 263 / 18 धारा 323 / 354 / 452 / 506 भादवि व 3(1)(द), 3(1)(घ) एससी एसटी एक्ट थाना महुली जनपद संतकबीरनगर ।

Advertisement

*बरामदगी का विवरण-*
सफारी (रजि0नं0)-UP58 P 3999
*गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण-*
प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली खलीलाबाद श्री श्रीप्रकाश यादव, उ0नि0 दयानाथराम, उ0नि0  गयासुद्दीन, हे0का0 अरविन्द पाण्डेय, हे0का0 धर्मेन्द्र यादव, का0 ब्रजेश ।

*नोट-दौरान पूंछताछ ज्ञात हुआ कि अभि0 राजू उर्फ राजीव मिश्रा द्वारा किसी तरह फरेंदा जनपद महाराजगंज मे विवादित जमीन की रजिस्ट्री करायी गयी है । अभियुक्त द्वारा स्टाम्प चोरी तथा गरीब व अनपढ़ लोगों की विवादित जमीन कम पैंसे मे खरीदने का धन्धा किया जाता रहा है* ।

Advertisement

इस पोस्ट से अगर किसी को कोई आपत्ति हो तो कृपया 24 घंटे के अंदर Email-missionsandesh.skn@gmail.com पर अपनी आपत्ति दर्ज कराएं जिससे खबर/पोस्ट/कंटेंट को हटाया या सुधार किया जा सके, इसके बाद संपादक/रिपोर्टर की कोई जिम्मेदारी नहीं होग

Related posts

कई खुबियों से परिपूर्ण है अश्वगंधा, 12 बड़े रोगों की रामबाड़ औषधि है, जानिए इसके इस्तेमाल का तरीका

Sayeed Pathan

विद्यालय के शिक्षक चलाते हैं कोचिंग सेंटर,अपने ही सेंटर पर विद्यार्थियों को कोचिंग के लिए करते हैं बाध्य-: अरशद अली की रिपोर्ट

Sayeed Pathan

नव गठित शिव शक्ति दुर्गा पूजा समिति ने, रामलीला मंचन का लिया संकल्प, प्रमोद कुमार बनाये गए समिति के अध्यक्ष

Sayeed Pathan
error: Content is protected !!