बाराबंकी बाराबंकी । वादिनी श्रीमती जगरानी पत्नी कीढ़ालाल निवासी ग्राम बसारी मजरे मढ़ी थाना मोहम्मदपुर खाला जनपद बाराबंकी द्वारा थाना बड्डूपुर पर मु0अ0सं0 175/19 धारा 376 भादवि0 व 3(2)(5) एससी/एसटी एक्ट पंजीकृत कराया गया था। जिसकी विवेचना श्री अरविन्द कुमार वर्मा क्षेत्राधिकारी फतेहपुर द्वारा प्रारम्भ की गयी। विवेचना के दौरान यह तथ्य प्रकाश में आया कि अभियुक्तगण द्वारा पूर्व के मुकदमें में सुलह का दवाब बनाने के लिए बलात्कार का झूठा मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी आकाश तोमर के आदेशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी फतेहपुर के पर्यवेक्षण में तत्काल गिरफ्तारी करने के आदेश में आज दिनांक 26.09.19 को प्रभारी निरीक्षक बड्डूपुर श्री सुमित कुमार श्रीवास्तव के कुशल नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर थाना बड्डूपुर पुलिस द्वारा समय 12.05 बजे बाबा कुटी नहर पुल थाना बड्डूपुर से अभियुक्तगण 1. मैनुद्दीन पुत्र अजीम उल्ला निवासी ओझियापुर थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी 2. श्रीमती जगरानी पत्नी कीढ़ा लाल निवासी बसारी मजरे मढ़ी थाना मोहम्मदपुर खाला जनपद बाराबंकी 3. कीढ़ालाल पुत्र भीखा निवासी बसारी मजरे मढ़ी थाना मोहम्मदपुर खाला जनपद बाराबंकी को धारा 182/195/120 बी भादवि0 में, पुलिस द्वारा झूठा मुकदमा पंजीकृत कराने और झूठा साक्ष्य देने के आरोप में गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण –*
1. मैनुद्दीन पुत्र अजीम उल्ला निवासी ओझियापुर थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी ।
2. श्रीमती जगरानी पत्नी कीढ़ा लाल निवासी बसारी मजरे मढ़ी थाना मोहम्मदपुर खाला जनपद बाराबंकी ।
3. कीढ़ालाल पुत्र भीखा निवासी बसारी मजरे मढ़ी थाना मोहम्मदपुर खाला जनपद बाराबंकी ।
*गिरफ्तारी का स्थान व समय–*
आज दिनांक 26.09.2019 को समय 12.05 बजे बाबा कुटी नहर पुल थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी।
*विशेष-*
विवेचना के दौरान यह तथ्य प्रकाश में आया कि साजिशकर्ता मैनुद्दीन पुत्र अजीम उल्ला निवासी ग्राम ओझियापुर थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी का पूर्व से एक मुकदमा अपने ही गांव के रफीक पुत्र स्व0 शमशाद अली निवासी ओझियापुर थाना बड्डूपुर बाराबंकी के साथ चल रहा था, मैनुद्दीन इस मुकदमें में सुलह के लिये कई बार रफीक से कहा किन्तु रफीक इसके लिये तैयार नही हुआ । तब मैनुद्दीन ने अपने परिचित के माध्यम से कीढ़ा पुत्र भीखा निवासी बसारी मजरे मढ़ी थाना मोहम्मदपुर खाला जनपद बाराबंकी से सम्पर्क कर 15000/- रूपये का लालच देकर रफीक उपरोक्त को फसाने की मदद मांगी । साजिश के तहत कीढ़ा अपनी पत्नी जगरानी को लेकर रफीक के घर पहुँचे और वही पर खाना पीना खा कर बरामदें में सो गया । रात्रि में तय कार्यक्रम के अनुसार कीढ़ा शौच के लिये बाहर गया। तत्पश्चात बरामदे से अपनी पत्नी के चिल्लाने पर वह भी बाहर आकर जोर जोर से चिल्लाने लगा कि उसकी पत्नी के साथ रफीक ने गलत काम कर दिया है । साजिशकर्ता मैनुद्दीन तथा कीढ़ा एवं उसकी पत्नी जगरानी के मध्य रात्रि 12.00 बजे से सुबह 03.00 बजे तक कई बार मोबाइल फोन पर बातचीत भी हुई है।
*पुलिस टीम-*
1. सुमित कुमार श्रीवास्तव प्रभारी निरीक्षक थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी।
2. उ0नि0 हरिनाम सिंह थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी।
3. का0 इन्द्र कुमार थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी।
4. म0का0 प्रीती चौहान थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी।