Reported By Vasudev
अयाेध्या। रामनगरी के वासुदेवघाट माेहल्ला स्थित गणेश धाम के संस्थापक श्रीमहन्त गणेश दास महाराज काे उनके त्रयाेदश संस्कार पर सन्ताें ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी। गुरूवार काे आश्रम परिसर में श्रद्धांजलि सभा का आयाेजन हुआ, जिसमें रामनगरी समेत दूर-दराज से आए संत-धर्माचार्याें ने साकेतवासी महन्त के कृतित्व व व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए श्रद्धासुुमन अर्पित किया। इस माैके पर मन्दिर के वर्तमान महन्त बलराम दास महाराज ने कहाकि हमारे गुरूदेव सिद्ध सन्ताें में से एक थे, जिनकी गणना देश के विशिष्ट महात्माओं में हाेती थी। अयाेध्या, वाराणसी, मथुरा समेत कई अन्य जगहाें पर उन्होंने विशाल आश्रम की स्थापना किया। जहां पर संत, विद्यार्थी, गाै व आगन्तुक सेवा भलीभांति हाेती है। श्रीदास ने बताया कि विगत ११ सितम्बर को संस्थापक महन्त का १०६ वर्ष की अवस्था में साकेतवास हाे गया, जिनका आज त्रयाेदश संस्कार था। इस अवसर पर विशाल भण्डारे का आयाेजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में संत-महंताें व भक्तगणाें ने प्रसाद पाया। इस अवसर पर मुख्य रूप श्रीरामजन्मभूमि न्यास अध्यक्ष महन्त नृत्यगाेपाल दास, जगद्गुरू रामानंदाचार्य स्वामी रामनरेशाचार्य, मणिराम छावनी उत्तराधिकारी महन्त कमलनयन शास्त्री, रामकथा मण्डप महन्त डॉ. रामानंद दास, तपस्वी आचार्य पीठाधीश्वर स्वामी परमहंसदास, समाजवादी संतसभा अध्यक्ष महन्त भवनाथ दास, निर्वाणी अनी के श्रीमहन्त धर्मदास, महन्त अवधकिशाेर शरण, खाकचौक के श्रीमहन्त बृजमाेहन दास, महन्त सीताराम दास महात्यागी, महन्त अवधेश दास, महन्त अर्जुन दास, महन्त रामप्रिया दास, महामण्डलेश्वर त्रिलाेचन दास महन्त संतगाेपाल दास, महन्त परशुराम दास, महन्त मदनमोहन दास, महन्त गंगादास, महन्त राजबहादुर शरण, महन्त रामभजन दास, महन्त शिवराम दास, रमेशचन्द्र त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।
महंत गणेश दास को,, संतो ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि, और आयेजित किया भंडारा
Advertisement