संतकबीरनगर । बिहार में सम्प्पन हुए अन्तर्राज्यीय तैराकी प्रतियोगिता में संतकबीरनगर नगर निवासी अरुण कुमार गौतम पुत्र डॉ डी के गौतम ने प्रथम स्थान पाकर अपने जिले का नाम रोशन किया है,और अरुण को सम्मानित कर बिहार के खेलमंत्री और डीजीपी ने बधाई दी है ।
इस खबर से अरून कुमार के पिता डॉक्टर डी.के.गौतम खुशी से झूम उठे और अपने दोस्तों व मित्रों को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया एवं कोच को तैयारी की बधाइयाँ दी ।
आपको बतादे कि बिहार में हुई इस तैराकी प्रतियोगिता में
यूपी, बिहार, झारखंड .तीनों प्रदेश के 250 स्कूलों से लगभग 670 बच्चों ने तैराकी प्रतियोगिता मे भाग लिए थे, और ये प्रतियोगिता 7 राउंड में हुई थी जिसमें अरुन कुमार गौतम सभी राऊंड मे 7 गोल्ड मैडल तथा 2 ट्राफी जीता, 1 ट्राफी डी जी पी बिहार व २ ट्राफी बेस्ट तैराक आफ इंडिया का खेल बिभाग दिल्ली द्वारा दिया गया है ।