बाराबंकी उत्तर प्रदेश ।
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी के आदेशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में चोरों/लुटेरों एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये गये अभियान के क्रम में आज दिनांक 29.09.2019 को थानाध्यक्ष मोहम्मदपुर खाला के कुशल नेतृत्व में थाना मोहम्मदपुर खाला पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर पट्टी बेलहरा थाना मोहम्मदपुर खाला से समय करीब 06.00 बजे अभियुक्त पप्पू उर्फ सलमान पुत्र मुन्ना खां निवासी पट्टी बेलहरा थाना मोहम्म्दपुर खाला जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को जिला मजिस्ट्रेट बाराबंकी के वाद संख्या 00636/19 अन्तर्गत धारा 3/4 गुण्डा नियंत्रण अधिनियम 1970 के तहत छः माह हेतु जिला बदर के आदेश के क्रम में दिनांक 04/08/2019 को उक्त नोटिस तामिल कराया गया था। आज दिनांक 29/09/19 को थाना मोहम्मदपुरखाला पुलिस द्वारा उक्त आदेश के उल्लघंन पर अभियुक्त को गिरफ्तार कर मु0अ0सं0 438/19 धारा 10 उ0प्र0 गुण्डागर्दी अधिनियम पंजीकृत कर जेल भेजा गया।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-*
पप्पू उर्फ सलमान पुत्र मुन्ना खां निवासी पट्टी बेलहरा थाना मोहम्म्दपुर खाला जनपद बाराबंकी।
*गिरफ्तारी का स्थान व समय-*
आज दिनांक 29.09.2019 को समय करीब 06.00 बजे पट्टी बेलहरा थाना मोहम्मदपुर खाला जनपद बाराबंकी।
*आपराधिक इतिहास-*
1. मु0अ0सं0 110/18 धारा 452/323/504/506/354ख भादवि थाना मो0पुर खाला जनपद बाराबंकी।
2. मु0अ0सं0 438/19 धारा 10 उ0प्र0 गुण्डा गर्दी नियंत्रण अधिनियम 1970 थाना मो0पुर खाला जनपद बाराबंकी।
*पुलिस टीम-*
1. श्री मनोज कुमार शर्मा थानाध्यक्ष मोहम्मदपुर खाला जनपद बाराबंकी।
3. उ0नि0 श्री अखिलेश सिंह थाना मोहम्मदपुर खाला जनपद बाराबंकी।
4. का0 सुनील चौधरी, का0 अंकित तोमर, का0 वीरेन्द्र कुमार थाना मोहम्मदपुर खाला जनपद बाराबंकी।