बाराबंकी उत्तर प्रदेश ।
वादी श्री रामसजन पुत्र शीतलादीन निवासी ग्राम कनवा थाना हैदरगढ़ जनपद बाराबंकी ने दिनांक 18.09.2019 को तहरीरी सूचना थाना हैदरगढ़ जनपद बाराबंकी में दी थी कि आज प्रातः उनका पुत्र रामबली सब्जी लेके हैदरगढ़ से लौटते समय 09.30 बजे व 10.30 बजे के बीच में मेरे गांव के बिन्द्रा व पवन पुत्रगण अहरवादीन, अहरवादीन व कालीदीन पुत्रगण स्व0 राम आसरे निवासी उपरोक्त के दरवाजे पर पहुंचा कि उपरोक्त व्यक्तियों द्वारा लाठी व बल्लम से उक्त रामबली को पुरानी दुश्मनी का बदला लेने के लिए लगातार मार डाला। उक्त घटना के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 341/19 धारा 302/506 भा0द0वि0 थाना हैदरगढ़ जनपद बाराबंकी में पंजीकृत किया गया।
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा उक्त हत्याकाण्ड में सम्मिलित शेष हत्याभियुक्तों की तत्काल गिरफ्तारी करने के आदेश पर, प्रभारी निरीक्षक श्री अवनीश कुमार सिंह मय पुलिस बल के अभियुक्त पवन रावत पुत्र अहरवादीन निवासी नकवा थाना हैदरगढ़ जनपद बाराबंकी आज दिनांक 29.09.2019 को समय 08.00 बजे, रेलवे स्टेशन थाना हैदरगढ़, जनपद बाराबंकी से गिरफ्तार किया गया। दिनांक 19.09.2019 को हत्याभियुक्त बिन्द्रा प्रसाद पुत्र अहरवादीन व अहरवादीन पुत्र स्व0 रामआसरे निवासीगण नकवा थाना हैदरगढ़ जनपद बाराबंकी को मय आला कत्ल के गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-*
पवन रावत पुत्र अहरवादीन निवासी नकवा थाना हैदरगढ़ जनपद बाराबंकी।
*गिरफ्तारी का स्थान व समय-*
आज दिनांक 29.09.2019 को समय 08.00 बजे, रेलवे स्टेशन थाना हैदरगढ़ जनपद बाराबंकी।
*पुलिस टीम -*
01- प्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार सिह थाना हैदरगढ़, जनपद बाराबंकी।
02- का0 रोहित थाना हैदरगढ़, जनपद बाराबंकी।