बाराबंकी ।
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी के आदेशानुसार जनपद में अवैध शराब के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के दिशा निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी सदर के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक सफदरगंज संदीप राय को आज दिनांक 30.09.19 को मुखबिर की सूचना दिया कि लखनऊ से एक होंण्डा CR-V कार आ रही है जिसमें कुछ अवैध समान है इस सूचना पर विश्वास कर थाना सफदरगंज पुलिस द्वारा लखनऊ की तरफ से आने वाले कारों को ध्यान से देखने लगे कि कुछ देर पश्चात एक कार बहुत तेजी से सामने से निकली। उक्त कार का पीछा किया गया तो उपरोक्त होंण्डा कार चालक जब बघौरा ओवर ब्रिज से आगे बायीं तरफ बने डिवाइडर पर खड़ाकर भाग गया। थाना सफदरगंज पुलिस द्वारा कार न0 UP 16 H 0738 के अंदर कैसिनों ब्राण्ड की 1280 शीशी अवैध शराब बरामद किया गया। चूंकि बरामद गाड़ी से हरियाणा मार्का अंग्रेजी शराब बरामद हुई है, जिसकी ब्रिकी उत्तर प्रदेश में अवैध है। गाड़ी के अज्ञात चालक के विरुद्ध मु0अ0सं0 411/19 धारा 60/63/72 में मुकदमा पंजीकृत किया गया। टीम गठित कर यथाशीघ्र वाहन चालक की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।
*बरामदगी का स्थान व समय–*
आज दिनांक 30.09.19 को समय 02.35 बजे, बघौरा ओवर ब्रिज के आगे वहद ग्राम बघौरा थाना सफदरगंज जनपद बाराबंकी।
*बरामदगी–*
1. कैसिनों ब्राण्ड की 1280 शीशी अवैध शराब
2. 01 अदद CR-V कार संख्या UP 16 H 0738
*पुलिस टीम-*
1. प्रभारी निरीक्षक संदीप राय थाना सफदरगंज जनपद बाराबंकी।
2. व0उ0नि0 संतोष कुमार सिंह थाना सफदरगंज जनपद बाराबंकी।
3. उ0नि0 अशोक कुमार यादव थाना सफदरगंज जनपद बाराबंकी।
4. का0 सुभाषचन्द्र, का0 भूपेन्द्र कुमार यादव थाना सफदरगंज जनपद बाराबंकी।