अन्यअपराधब्रेकिंग न्यूज़

4 किलो गांजा और 7 किलो पोस्ता छिलका के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

 बाराबंकी उत्तर प्रदेश ।
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी के आदेशानुसार जनपद में वांछितों/सक्रिय अपराधियों/तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी हैदरगढ़ के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक लोनीकटरा श्री नित्यानन्द सिंह के नेतृत्व में थाना लोनीकटरा पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 30/09/2019 को मुखबिर की सूचना पर मंझूपुर रोड रामजानकी कुटी ग्राम इलियासपुर से अभियुक्त प्रेमशंकर उर्फ नन्कऊ बाबा पुत्र स्व0 हरिश्चन्द्र निवासी ग्राम इलियासपुर थाना लोनीकटरा जनपद बाराबंकी को लगभग 04 किलो गांजा तथा 07 किलो पोस्ता छिलका के साथ समय करीब 20.00 बजे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध थाना लोनीकटरा पर मु0अ0सं0 307/19 धारा 8/20/22 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया ।

 

Advertisement

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त –*
प्रेमशंकर उर्फ नन्कऊ बाबा पुत्र स्व0 हरिश्चन्द्र निवासी ग्राम इलियासपुर थाना लोनीकटरा जनपद बाराबंकी ।

*गिरफ्तारी का स्थान व समय –*
दिनांक 30/09/2019 को समय करीब 20.00 बजे मंझूपुर रोड रामजानकी कुटी ग्राम इलियासपुर थाना लोनीकटरा जनपद बाराबंकी।

Advertisement

*बरामदगी –*
01. लगभग 04 किलो गांजा उलहू
02. 07 किलो पोस्ता छिलका

*पुलिस टीम-*
1. श्री नित्यानन्द सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना लोनीकटरा जनपद बाराबंकी।
2. उ0नि0 श्रीचन्द्र यादव,उ0नि0 श्री अरविन्द्र कुमार सिंह थाना लोनीकटरा जनपद बाराबंकी।
3. हे0का0 अजय कुमार थाना लोनीकटरा जनपद बाराबंकी।

Advertisement

हरियाणा से लाई जा रही 1280 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद

इस पोस्ट से अगर किसी को कोई आपत्ति हो तो कृपया 24 घंटे के अंदर Email-missionsandesh.skn@gmail.com पर अपनी आपत्ति दर्ज कराएं जिससे खबर/पोस्ट/कंटेंट को हटाया या सुधार किया जा सके, इसके बाद संपादक/रिपोर्टर की कोई जिम्मेदारी नहीं होग

Related posts

गिरफ्तार पत्रकार की पत्नी योगी सरकार पूछा ये कैसा लोकतंत्र, जब पत्रकार के ऊपर होता है UAPA के तहत केस दर्ज़

Sayeed Pathan

जगदीप दनखड़ होंगे देश के 14वें उपराष्ट्रपति, पीएम मोदी ने मिलकर दी बधाई, 11 अगस्त को लेंगे सपथ

Sayeed Pathan

बिना पहचान पत्र 2,000 रुपये के नोट बदलने की अनुमति के खिलाफ हाईकोर्ट में पीआईएल

Sayeed Pathan
error: Content is protected !!