अपराधब्रेकिंग न्यूज़

पुलिस कर्मी के जेब से एटीएम कार्ड चोरी कर, फ़र्ज़ी तरीके से रुपए निकालने वाले 2 अभ्यस्त अभियुक्त गिरफ्तार

बाराबंकी उत्तर प्रदेश ।
दिनांक 9/10.09.2019 को थाना मोहम्मदपुरखाला पर नियुक्त एक पुलिसकर्मी के जेब से अज्ञात व्यक्ति द्वारा एटीएम कार्ड चोरी कर 40 हजार रुपये निकाल लिए गए जिसके सम्बन्ध में थाना मोहम्मदपुरखाला पर मु0अ0सं0 437/19 धारा 379 भादवि पंजीकृत किया गया।
उक्त घटना के सम्बन्ध में थानाध्यक्ष मोहम्मदपुरखाला द्वारा टीम बनाकर गहनता से जांच की गई तो अभियुक्तगण द्वारा सूरतगंज स्थित बैंक ऑफ इण्डिया के एटीएम से दिनांक 09.09.2019 व दिनांक 10.09.2019 को 20-20 हजार रुपये करके कुल 40 हजार रुपये निकाल लिए गए। थाना मोहम्मदपुरखाला पुलिस द्वारा उक्त घटना का सीसीटीवी फुटेज प्राप्त कर मुकदमा उपरोक्त में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर प्रकाश में आये अभियुक्तगण प्रेम प्रकाश पुत्र सालिकराम निवासी अटहरी थाना मोहम्मदपुरखाला जनपद बाराबंकी व राजेश कुमार पाण्डेय पुत्र स्व0 रामकरन पाण्डेय निवासी बहादुरापुर मजरे हरक्का थाना मोहम्मदपुरखाला जनपद बाराबंकी को आज दिनांक 30.09.2019 को समय 13.10 बजे, फूलपुर चौराहा सूरतगंज थाना मोहम्मदपुरखाला जनपद बाराबंकी से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से 4580 रुपये व एक अदद मोबाइल फोन बरामद किया गया। मुकदमा उपरोक्त में धारा 411/420 भादवि व 66 आईटी एक्ट की बढ़ोत्तरी कर अग्रिम कार्यवाही की गई।

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण:-*
1. प्रेम प्रकाश पुत्र सालिकराम निवासी अटहरी थाना मोहम्मदपुरखाला बाराबंकी।
2. राजेश कुमार पाण्डेय पुत्र स्व0 रामकरन पाण्डेय निवासी बहादुरपुर मजरे हरक्का थाना मोहम्मदपुरखाला जनपद बाराबंकी।

Advertisement

*आपराधिक इतिहास:-*
1. मु0अ0सं0 437/19 धारा 379/411 437/19 धारा 379/411/420 भादवि व 66 आई0टी0एक्ट थाना मोहम्मदपुरखाला जनपद बाराबंकी।
2. मु0अ0सं0 124/18 धारा 420/406 भादवि थाना इन्दिरानगर जनपद लखनऊ।

*गिरफ्तारी का स्थान व समय:-*
दिनांक 30.09.19 को समय 13.10 बजे, फूलपुर चौराहा सूरतगंज थाना मोहम्मदपुरखाला जनपद बाराबंकी।

Advertisement

*बरामदगी विवरण:-*
1. नकद 4580 रूपये चोरी का।
2. एक अदद मोबाइल।

*विशेष पूछताछ का विवरण:-*
अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि दिनांक 09/10.09.2019 को पुलिसकर्मी की जेब से एटीएम कार्ड चोरी कर सूरतगंज स्थित बैंक ऑफ इण्डिया के एटीएम से दिनांक 09.09.2019 व दिनांक 10.09.2019 को 20-20 हजार रुपये करके कुल 40 हजार रुपये निकाले जाने की बात स्वीकार की गई एवं बताया कि ये 4580/- उन्हीं में से बचे हुए हैं। अभियुक्त प्रेम प्रकाश के विरुद्ध थाना इन्दिरानगर जनपद लखनऊ पर हेरा फेरी कर एटीएम से 85000/- रुपये निकाल लेने के सम्बन्ध में मुकदमा पंजीकृत है।

Advertisement

*पुलिस टीम:-*
1. थानाध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा थाना मोहम्मदपुरखाला जनपद बाराबंकी।
2. उ0नि0  ज्ञानेन्द्र प्रताप थाना मोहम्मदपुरखाला जनपद बाराबंकी।
3. हे0का0 नरसिंह, का0 वीरेन्द्र कुमार थाना मोहम्मदपुरखाला जनपद बाराबंकी।
4. का0 सोनू, का0 पंकज कुमार थाना मोहम्मदपुरखाला जनपद बाराबंकी।

Advertisement

इस पोस्ट से अगर किसी को कोई आपत्ति हो तो कृपया 24 घंटे के अंदर Email-missionsandesh.skn@gmail.com पर अपनी आपत्ति दर्ज कराएं जिससे खबर/पोस्ट/कंटेंट को हटाया या सुधार किया जा सके, इसके बाद संपादक/रिपोर्टर की कोई जिम्मेदारी नहीं होग

Related posts

वाहन चेकिंग अभियान में 38 वाहनों से, वसूले गए 38700 ₹ सम्मन शुल्क

Sayeed Pathan

पास्को एक्ट का वांछित आरोपी गिरफ्तार

Sayeed Pathan

पटियाला में हिंसा :: IG और SSP समेत चारअफसरों पर गिरी गाज़, शहर में इंटरनेट बंद; पूरे पंजाब में अलर्ट

Sayeed Pathan
error: Content is protected !!