अन्यजीवन शैलीब्रेकिंग न्यूज़

दस महाविद्याओं में महाकाली सबसे प्रथम-:अतुल शास्त्री

*शिवे रक्ष जगद्धात्रि प्रसीद हरवल्लभे।*

*प्रणमामि जगद्धात्रीं जगत्पालनकारिणीम्।।*

Advertisement

*जगत् क्षोभकरीं विद्यां जगत्सृष्टिविधायिनीम्।*

*करालां विकटां घोरां मुण्डमालाविभूषिताम्।।*

Advertisement

मां काली का स्वरुप काला और देखने में बेहद डरावना है मुंड माला धारण करे हुए मां लाल जिह्वा को निकाले हुए अस्त्र शस्त्र धारण किए रौद्र स्वरूप आंखों में क्रोध की ज्वाला मान्यताओं के अनुसार माता के इस स्वरुप की उत्पत्ति राक्षसों के विनाश के लिए हुई थी
कहा जाता है कि महाकाली ही एकमात्र ऐसी शक्ति हैं जिनसे खुद काल भी खौफ खाते हैं और जब माता को क्रोध आता है तब इस संसार की पूरी शक्तियां एक साथ मिलकर भी उन्हें शांत नहीं करा सकती
वहीं दूसरी तरफ देवों के देव महादेव ही एकमात्र ऐसे देव हैं जो आदि और अनंत हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि महाकाली के क्रोध को शांत करने के लिए आखिर क्यों स्वंय महादेव को महाकाली के पैरों के नीचे आना पड़ा.

अगर आप भी महाकाली के पैरों के नीचे क्यों आना पड़ा शंकर को ? इस सवाल का जवाब जानना चाहते हैं तो इससे पहले आपको शास्त्रों में वर्णित एक पौराणिक कथा के बारे में जानना होगा जो हम आपको बताने जा रहे हैं

Advertisement

*दैत्यों के नाश के लिए हुई महाकाली की उत्पत्ति*

शास्त्रों में वर्णित पौराणिक कथा के अनुसार रक्तबीज नाम के एक दैत्य ने कठोर तप करके वर पाया था कि अगर उसके खून की एक बूंद भी धरती पर गिरेगी तो उससे उसी के समान अनेक दैत्य पैदा हो जाएंगे
इस वरदान को पाने के बाद रक्तबीज ने अपनी शक्तियों का इस्तेमाल निर्दोष लोगों पर करना शुरू कर दिया तीनों लोकों पर अपने आतंक से हाहाकार मचानेवाले रक्तबीज से त्रस्त देवताओं ने आखिरकार उसे युद्ध के लिए ललकारा देवताओं और रक्तबीज के बीच भयंकर युद्ध शुरू हुआ देवताओ ने अपनी पूरी शक्ति लगाकर रक्तबीज का नाश करना चाहा लेकिन जैसे ही उसके शरीर से रक्त की एक बूंद भी जमीन पर गिरती तो उससे अनके रक्तबीज पैदा होने लगे
इस तरह से रक्तबीज और भी शक्तिशाली होने लगा था तब जाकर सभी देवता मदद के लिए मां की शरण में जा पहुंचे तब सुंदर स्वरुप वाली भगवती दुर्गा ने राक्षसों को मारने के लिए काला, विकराल और डरावना स्वरुप धारण किया भयंकर और विकराल रुप वाली महाकाली ने युद्ध भूमि में प्रवेश लिया और राक्षसों का वध करना आरंभ किया लेकिन धरती पर रक्तबीज का रक्त गिरने से अनेक दैत्यों का जन्म हो जाता जिससे युद्ध भूमि में उनकी संख्या बढ़ने लगी
तब मां काली ने अपनी जीभ के आकार को और भी विकराल कर लिया जिससे दानवों का रक्त धरती पर गिरने के बजाय माता की जीभ पर गिरने लगा इस तरह से मां दैत्यों का वध करते हुए उनका खून पीने लगीं.
आखिरकार सभी दैत्यों को मारने के बाद महाकाली ने रक्तबीज का भी वध कर दिया लेकिन उसका वध करते करते महाकाली का गुस्सा इतना विकराल रुप ले चुका था जिसे शांत करना किसी भी देवता के बस की बात नहीं थी
वहां मौजूद सभी देवता माता के इस क्रोध को देख इतने ज्यादा डर गए थे कि वो उनके पास जाने से भी घबरा रहे थे लेकिन उनके गुस्से को शांत करना भी बेहद जरूरी था इसलिए सभी देवता मदद मांगने के लिए भगवान शिव के पास गए सभी देवताओं ने भगवान शिव से महाकाली के क्रोध को शांत करने की प्रार्थना की जिसके बाद भगवान शिव ने महाकाली के क्रोध को शांत करने की काफी कोशिश की लेकिन उनकी हर कोशिश नाकाम रही
आखिरकार महाकाली के क्रोध को शांत करने के लिए भगवान शिव स्वयं माता के मार्ग में लेट गए जब महाकाली के पैरों के नीचे शिव आये तब माँ का क्रोध शांत हुआ
महाकाली के भंयकर क्रोध को सिर्फ महादेव ही शांत कर सकते थे इसलिए स्वयं भगवान शिव को महाकाली के पैरों के नीचे आना पड़ा

Advertisement

ज्योतिष सेवा केंद्र
पंडित अतुल शास्त्री

Advertisement

इस पोस्ट से अगर किसी को कोई आपत्ति हो तो कृपया 24 घंटे के अंदर Email-missionsandesh.skn@gmail.com पर अपनी आपत्ति दर्ज कराएं जिससे खबर/पोस्ट/कंटेंट को हटाया या सुधार किया जा सके, इसके बाद संपादक/रिपोर्टर की कोई जिम्मेदारी नहीं होग

Related posts

राष्ट्रीय गंगा परिषद में हिस्सा लेने कानपुर पहुँचे पीएम मोदी,जानिए इनका पूरा कार्यक्रम

Sayeed Pathan

कृषि क्षेत्र में प्रथम स्थान पाने वाले 32 प्रगतिशील किसानों को, जिलाधिकारी ने अंग वस्त्र और प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

Sayeed Pathan

हेलमेट मैन से हेलमेट पहनकर, विश्व की सबसे ऊंची सड़क पर BRO की ब्रांड एंबेसडर रचने जा रही हैं इतिहास

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!