रईस अहमद मोहम्मद रहमान की रिपोर्ट
बिजनौर उत्तर प्रदेश ।
– जिला बिजनौर के चांदपुर में जलनिगम के ठेकेदार द्वारा नगर में पेयजल आपूर्ति हेतू आँवर हैड़ ट्रैक का निर्माण कार्य मजदूरों द्वारा कराया जा रहा है. गुरुवार को लगभग ग्यारह बजे जलनिगम के ठेकेदार द्वारा लगाए गए मजदूर चांदपुर नगर पालिका में बन रहे पेयजल आँवर हैड ट्रैक पर चढकर बिना सेप्टी उपकरणों के बैल्डिंग का कार्य चल रहा था
अचानक बिजली का करंट लगने से ३०वर्षीय मजदूर नवी की मौत हो गई.मजदूर की मौत से नगर पालिका में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में मजदूर को सीएचसी स्याऊ ले जाया गया। युवक को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया.मृतक बरेली के पास स्थित ग्राम सेदा का रहने वाला बताया जा रहा है।
बाईट मृतक के पास के रहने वाले युवक अमित कुमार
कशिश न्यूज़ के लिए जिला बिजनौर से रईस अहमद मोहम्मद रहमान