रईस अहमद की रिपोर्ट
बिजनौर। कोतवाली देहात केथाना छेत्र कोतवाली देहात में महात्मा गांधी जयन्ति पर मदरसा कासमिया खादिमुल उलूम स्कूल मे गाँधी जयंती समारोह का आयोजन किया गया ।
जिसमे मोलानां जरजिस कारी अब्दुल्ला ने छात्र छात्रो को गाँधी जी के संदेशो से अवगत कराया और उनकी आजादी की कुर्बानीयो पर प्रकाश डाला ।
इस दौरान नाज़िम कारी मौलाना सईद अहमद, प्रिंसिपल मोहम्मद सलमान, क़ारी इमरान,क़ारी जरजीस, क़ारी अब्दुर्रब,आयशा मेडम, नाहिद मेडम,फरहा मेडम, मौजूद रहे ।