अन्यअपराधब्रेकिंग न्यूज़

50,000 के इनमियाँ बदमाश ने खुद को गोली मारी,,मौके पर मौत

 

बिजनौर बढ़पुर।

Advertisement

रईस अहमद की रिपोर्ट

पुलिस के लिए सिरदर्द बन चुके पचास हजार के इनामी अवनीश उर्फ जॉनी ने शुक्रवार की देर रात करीब 1:15 बढ़ापुर थाने के सामने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली, पुलिस के अनुसार चेकिंग के दौरान पकड़े जाने के भय से घबरा कर उसने ऐसा कदम उठाया, हालांकि पुलिस ने फिलहाल उस पर 50000 के इनाम की बात पुष्टि की है ,बड़ापुर के मोहल्ला मोनी निवासी भाजपा नेता के बेटे राहुल व भतीजे किसान की हत्या के बाद सुर्खियों में आया भाजपा नेता के पड़ोसी जॉनी ने डबल मर्डर किया, 5 दिन बाद ही स्योहारा के गांव दौलताबाद निवासी पूर्व एयर होस्टेज निकिता शर्मा की घर में घुसकर 7 गोली मारकर हत्या कर दी थी, पिछले 5 दिनों से जिलेभर की पुलिस और आर आर एफ दौलताबाद क्षेत्र के जंगलों में जॉनी की तलाश में जुटी थी ,गुरुवार रात उसकी लोकेशन नगीना क्षेत्र की एक दुकान में मिली थी, हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले ही वह वहां से निकल गया था, शुक्रवार देर रात्रि दिल्ली से बढ़ापुर जाने वाली रोडवेज बस बढ़ापुर थाने के सामने चेकिंग के लिए रोकी गई दोषी भाई बादल पवार व मोनू यादव बस की चेकिंग कर रहे थे इसी बीच एक व्यक्ति चेहरे पर रुमाल बांधे हुए दिखा पुलिस ने जब रुमाल हटाने की कोशिश की तो उसने खुद का ही असला निकालकर आनन -फानन में अपनी कनपटी पर गोली मार ली, इसके बाद पुलिस उसे नगीना सीएससी ले गई ,जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया ,सूचना पर एसपी संजीव त्यागी एसपी देहात विश्वास जी श्रीवास्तव सीओ नगीना अर्चना सिंह मौके पर पहुंची, एसपी देहात विश्वास जीत श्रीवास्तव ने बदमाश जॉनी द्वारा खुद गोली मारकर आत्महत्या करने की पुष्टि की,। इस घटना से बस में सवार करीब आधा दर्जन यात्री संकित में आ गए ,पुलिस ने एक ही दिन पहले जॉनी पर इनाम की राशि बढ़ाई थी, माना जा रहा है कि जॉनी रात्रि में बढ़ापुर पहुंचकर डबल मर्डर के पीड़ित परिवार के किसी सदस्यों को दूसरी वारदात अंजाम देना जा रहा था ,बरहाल जॉनी के आत्महत्या करने से पुलिस ने अब राहत की सांस ली हैं,।

Advertisement

इस पोस्ट से अगर किसी को कोई आपत्ति हो तो कृपया 24 घंटे के अंदर Email-missionsandesh.skn@gmail.com पर अपनी आपत्ति दर्ज कराएं जिससे खबर/पोस्ट/कंटेंट को हटाया या सुधार किया जा सके, इसके बाद संपादक/रिपोर्टर की कोई जिम्मेदारी नहीं होग

Related posts

मछली बंटवारे को लेकर हुई हत्या से संबंधित अभियुक्त को, मोहम्मदपुर खाला पुलिस ने किया गिरफ्तार

Sayeed Pathan

पुलवामा आतंकी हमला: सिद्धू की फिल्म सिटी मुंबई में एंट्री बैन

Mission Sandesh

अहमदाबाद : पाकिस्तानी नाव से 50 किलो हेरोइन बरामद, 06 गिरफ्तार, हीरोइन की कीमत लगभग 350 करोड़ रुपए

Sayeed Pathan
error: Content is protected !!