बिजनौर कोतवाली देहात (मोहम्मद सलमान की रिपोर्ट)
थाना कोतवाली क्षेत्र के बिजनौर रोड स्थित सरस्वती विद्या मंन्दिर इंटर कॉलेज के पास दो बाइकों की भिड़त में बाइक सवार बुरी तरह जख्मी है । शनिवार के करीब 1:45 बजे स्थित सरस्वती विद्या मन्दिर के पास 2 बाईक की आमने सामने टक्कर हो गई, जिससे दोनों ही बईक सवार घायल हो गए ।
जानकारी के अनुसार बिजनौर से आ रहे युवक बुलेट मोटरसाइकिल संख्या u p 20 B F 7388 सवार व विनायक कॉलिज से रहे भूपेन्द्र उर्फ भोलू की स्प्लेंडर बाईक संखिया U P 20 A J 0498 आपस मे टकरा गई जिससे एक युवक भूपेन्द्र बुरी तरह से जख्मी हो गया जख्मी युवक गधेली का बताया जा रहा है घायल युवक को राहगीरों की मदद से जिला अस्पताल भर्ती कराया गया ।