अपराधब्रेकिंग न्यूज़

रामनगर पुलिस ने छोटन्ने हत्याकाण्ड से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

 बाराबंकी उत्तरप्रदेश  ।

वादी अब्बास पुत्र ईदू निवासी अब्दुल्लापुर थाना मोहम्मदपुर खाला जनपद बाराबंकी ने दिनांक 16.07.2019 को समय आ18.32 बजे थाना रामनगर में लिखित तहरीर दी कि उसका भाई छोटन्ने पुत्र ईदू दिनांक 16.07.2019 को अमित पुत्र सत्यनाम ग्राम कन्दरवल के खेत में ठेके पर धान लगाने गया था। जहां मोबाइल को लेकर प्रवेश पुत्र भागीरथ, राजेश पुत्र भागीरथ आदि लोगों से झगड़ा हो गया था। जिसमें मेरे भाई छोटन्ने को झगड़े के दौरान पेट में खुरपी से मारकर घायल कर दिया था। उक्त प्रकरण के सम्बन्ध में थाना रामनगर में मु0अ0सं0 341/19 धारा 147/148/323/324 भादवि0 पंजीकृत किया गया। दिनांक 16.07.2019 को इलाज के दौरान छोटन्ने की मृत्यु हो गयी तथा विवेचना में धारा 302 भादवि0 की बढ़ोत्तरी की गयी थी।
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी के आदेशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी रामनगर के पर्यवेक्षण में आज दिनांक 06.10.2019 को प्रभारी निरीक्षक थाना रामनगर श्री कृष्ण कुमार मिश्रा के कुशल नेतृत्व में थाना रामनगर द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर थाना रामनगर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 341/19 धारा 147/148/323/324/302 भादवि में वांछित 01 और हत्याभियुक्त भूपेन्द्र पुत्र जयकीरत निवासी ग्राम कन्दरवल खुर्द थाना रामनगर जनपद बाराबंकी को अगानपुर बुढ़वल रास्ते में आम की बाग से समय करीब 02.46 बजे गिरफ्तार किया गया। उक्त मुकदमें में दिनांक 18.07.19 को 02 अभियुक्तों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

Advertisement

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-*
भूपेन्द्र पुत्र जयकीरत निवासी ग्राम कन्दरवल खुर्द थाना रामनगर जनपद बाराबंकी।

*गिरफ्तारी का स्थान व समय–*
आज दिनांक 06.10.2019 को समय करीब 02.46 बजे अगानपुर बुढवल रास्ते में आम की बाग से थाना रामनगर जनपद बाराबंकी ।

Advertisement

*पुलिस टीम–*
1. प्रभारी निरीक्षक श्री कृष्ण कुमार मिश्रा थाना रामनगर जनपद बाराबंकी।
2. उ0नि0 श्री प्रमोद कुमार सिंह थाना रामनगर जनपद बाराबंकी।
3. उ0नि0 श्री लीलापत सिंह थाना रामनगर जनपद बाराबंकी।
4. का0 राजेन्द्र वर्मा , का0 सुजीत कुमार , रोहित कुमार थाना रामनगर जनपद बाराबंकी।

Advertisement

इस पोस्ट से अगर किसी को कोई आपत्ति हो तो कृपया 24 घंटे के अंदर Email-missionsandesh.skn@gmail.com पर अपनी आपत्ति दर्ज कराएं जिससे खबर/पोस्ट/कंटेंट को हटाया या सुधार किया जा सके, इसके बाद संपादक/रिपोर्टर की कोई जिम्मेदारी नहीं होग

Related posts

शांतिभंग की कार्यवाही में 30 अभियुक्तों का किया गया चालान

Sayeed Pathan

सहारनपुर पुलिस ने बैंक कर्मी से लूट का किया पर्दाफाश, 03 गिरफ्तार, लूटी गई नगदी, टैबलेट, मोटर साइकिल व अवैध असलहा/कारतूस बरामद

Sayeed Pathan

सेना का अफसर बताकर QR कोड किया स्कैन, उड़ाए 1,76,500 रुपए

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!