रईस अहमद की रिपोर्ट
चाँदपुर बिजनौर । भारत सरकार के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी के भारत स्वच्छ अभियान को कोल्हू संचालक बेख़ौफ़ होकर पलीता लगा रगे है। सरकार प्रति एक गांव और शहर को स्वच्छ बनाने के लिए करोड़ो रुपए खर्च कर रही है और स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है, लेकिन स्वस्थ व स्वच्छ भारत का सपना पूरा हो, लेकिन ये मोदी जी का सपना तभी पूरा होगा जब जिम्मेदारअधिकारी ईमानदारी से अपनी जिम्मेदारी को निभाएंगे,
ऐसा ही एक मामला चाँदपुर थाना क्षेत्र ग्राम महमूद पुर का सामने आया है जहाँ पर गुड़ बनाने वाले पावर कोलू पर खोई जलाने की जगह पैम्पर ,फ़ॉलोथिन व गन्दे कपड़ों को जलाकर प्रदूषण फैलाया जा रहा है लेकिन अधिकारी इस और कोई ध्यान नहीं दे रहा है। कोल्हू भट्टी में जलने वाली पालीथिन, पैम्पर, गंदे कपड़े की दुर्गंध व भट्टी से निकलने वाला धुंआ मनुष्य के लिए हानिकारक है।
प्रदूषण व स्वास्थ्य अधिकारियों को इस और भी ध्यान रखना चाहिए और ऐसा करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जानी चाहिए।