रईस अहमद की रिपोर्ट
बिजनौर स्योहारा। प्रगतिशील सपा के जिला अध्यक्ष अफ़ज़ाल चोधरी ने ग्राम नवादा केशो निवासी प्रियांशु चोहान को प्रगतिशील सपा लोहिया छात्र सभा का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया है।
अफ़ज़ाल चोधरी के निवास स्थान पर आयोजित हुए इस कार्यक्रम में बोलते हुए अफ़ज़ाल चोधरी ने कहा की छात्रों की समस्या से अवगत रहने व उसके निदान के लिए ये ज़िम्मेदारी प्रियांशु को दी गई है,
वहीं प्रियांशु चोहान ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा की उनको जो ज़िम्मेदारी सौंपी गई है उसका निर्वाह वो पूरी निष्ठा से करेंगे।
इस मौके पर आकाश,हर्षित विश्नोई, अश्मनी,अंशुमन, आदर्शप्रताप सिंह,अमित चोहान, राहुल चोहान,दीपांशु चोहान,हिमांशु, दीवान जी,नोशाद,सलमान, रिजवान,आफताब आदि मौजूद रहे।