दिल्ली खजूरी से सलीम अंसारी की रिपोर्ट
पुलिस पब्लिक अमन कमेटी ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर खजूरी सचिन के निवास स्थान पर एक बड़ी सभा का आयोजन किया जिसमें मुख्य कारण दशेरा व दीपावली के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम को लेकर विचार किया गया
और भीड़ में लावारिस वस्तुओं या फिर किसी अनजान व्यक्ति को देखकर जिससे कुच्छ सन्देह हो । उसकी खबर तुरंत पुलिस को उपलब्ध कराई जाऐ जिसमें मुख्य अतिथि पुलिस पब्लिक अम्न कमेटी के नईमुद्दीन प्रधान सैफी विनय कुमार एडिशनल एस एच ओ खजूरी खास और उनकी टीम रही अनुपम लक्ष्मी जी समीम नवीन इमरान सरफराज सलीम समस्त टीम को कार्ड भी दिए गए