अन्यजीवन शैलीब्रेकिंग न्यूज़

प्रभारी एन्टी रोमियों ने खोये हुए दो मासूम बच्चों को उनके माता-पिता से मिलाया

अभय नाथ दुबे की रिपोर्ट

ख़लीलाबाद संतकबीरनगर

Advertisement

खलीलाबाद माँ समय माता मंन्दिर से दो मासूम बच्चे माता पिता से बिछड़े सुपर लेडी सिंघम प्रतिभा सिंह पता कर मासूम बच्चों को माता पिता को  सूर्पूत किया ।

पुलिस कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार संतकबीर नगर खलीलाबाद शहर के मेहदावल चौक स्थित माँ समय माता मंन्दिर पर अपने माता पिता के साथ दर्शन करने आये दो मासूम बच्चे उत्कर्ष पाण्डेय 7 वर्ष व मारूती पाण्डेय 4वर्ष अपने माता पिता से बिछड़ कर रो रहे थे कि तभी दोनो मासूम बच्चों को रोता देखकर एंटी रोमियों प्रभारी सुपर लेडी सिंघम प्रतिभा सिंह ने बच्चों को किसी तरह खाने के सामान देकर चुप कराया और उनके माता पिता की खोज बिन शुरू कर दिया काफी पुछताछ के बाद आखिर कार प्रतिभा सिंह ने माता पिता का पता लगाकर दोनों बच्चों को उनके माता पिता मिलवाया इस दौरान एंटी रोमियों प्रभारी प्रतिभा सिंह ने बताया की दोनो बच्चे महुली थाना क्षेत्र के ग्राम हरिहपुर निवासी शांतिशरण पाण्डेय के बच्चे थे खोये बच्चों को माता पिता को बुलाकर उनको सुर्पूत कर दिया गया इस पुरे मामले में रोते दोनो बच्चों को तत्परता दिखाते जिस तरह से प्रतिभा सिंह ने उन नन्हे बच्चों को उनके माता पिता से मिलवाया इस कार्य की सराहना वहां मौजुद दर्शनार्थी काफी प्रसंशा करते दिखायी दिये वही पाण्डये परिवार ने प्रभारी प्रतिभा सिंह को धन्यवाद ज्ञापित किया*

Advertisement

इस पोस्ट से अगर किसी को कोई आपत्ति हो तो कृपया 24 घंटे के अंदर Email-missionsandesh.skn@gmail.com पर अपनी आपत्ति दर्ज कराएं जिससे खबर/पोस्ट/कंटेंट को हटाया या सुधार किया जा सके, इसके बाद संपादक/रिपोर्टर की कोई जिम्मेदारी नहीं होग

Related posts

जिला कांग्रेस कमेटी ने नगर में निकाला शांति मार्च

Sayeed Pathan

पुलिस इंस्पेक्टर की बेटी बनी DSP, पिता ने ऑन ड्यूटी किया गर्व से सैल्यूट, मौजूद लोगों की खुशी से भर आईं आँखें

Sayeed Pathan

डीएम साहब -: एक अदद PM आवास को तरस रहा ये बुनकर परिवार- : जिल.पं.स. मो.अहमद

Sayeed Pathan
error: Content is protected !!