- वसंतकबीरनगर ।
पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर * ब्रजेश सिंह* के निर्देशन में चलाये जा रहे *’साथ-साथ’ कार्यक्रम (टूटते परिवार को जोडने की एक पहल)* के आयोजन में आज दिनांक 06.10.2019 को परिवार परामर्श केन्द्र महिला थाना जनपद संतकबीरनगर पर प्रभारी निरीक्षक महिला थाना *डा0 शालिनी सिंह* एवं नियुक्त सदस्य * रिफातुल्लाह अंसारी* के अध्यक्षता में कुल *09 मामलें आयें, 09 मामलो में सुलह समझौता* करवाया गया ।
1. श्रीमती वन्दना पत्नी इन्द्रमणि निवासी ग्राम-जिगना भिटवाथाना बासगाँव जनपद गोरखपुर व द्वितीय पक्ष श्इन्द्रमणि पुत्र रामशकल निवासी ग्राम –कनैला थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर । दोनो पक्ष में सुलह समझौता कराया गया ।
2. श्रीमती मोनी पत्नी मनीष कुमार निवासी- ग्राम कोदवर थाना महुली जनपद संतकबीरनगर व द्वितीय पक्ष श्री मनीष कुमार पुत्र इन्द्रजीत निवासी – ग्राम कोदवर थाना महुली जनपद संतकबीरनगर । दोनो पक्ष में सुलह समझौता कराया गया ।
3. श्रीमती सुभावती पत्नी दीपचन्द्र निवासी-ग्राम सिंगारपुर थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगर व द्वितीय पक्ष श्री दीपचन्द्र पुत्र छांगुर निवासी- ग्राम कोप थाना लालगंज जनपद बस्ती । दोनो पक्ष में सुलह समझौता कराया गया ।
4. श्रीमती तेतरा देवी पत्नी चेतन निवासी –ग्राम बसवारी थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर व द्वितीय पक्ष श्री चेतन पुत्र रामपलट निवासी- ग्राम बसवारी थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर । दोनो पक्ष में सुलह समझौता कराया गया ।
5. श्रीमती शोभा पत्नी दयाराम निवासी-ग्राम बेलहर थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर व द्वितीय पक्ष श्री दयाराम पुत्र सुरेश ग्राम बेलहरखुर्द थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर । दोनो पक्ष में सुलह समझौता कराया गया ।
6. श्रीमती सबीहा अंजुम पत्नी सफीउल्लाह निवासी-ग्राम शाहपुर थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगर व द्वितीय पक्ष श्री मोहम्मद सलीम पुत्र अब्दुलाह निवासी-ग्राम अमानाबाद थाना मुण्डेरवा जनपद बस्ती । दोनो पक्ष में सुलह समझौता कराया गया ।
7. श्रीमती सोनम पुत्री विराधुज निवासी ग्राम देवरिया गंगा थाना कोतवाली जनपद संतकबीरनगर व द्वितीय पक्ष श्री रामू पुत्र मलहु निवासी ग्राम – तिलौरा थाना सहजनवां जनपद गोरखपुर । दोनो पक्ष में सुलह समझौता कराया गया ।
8. श्रीमती रीता पुत्री स्व0 राधेश्याम वर्मा निवासी-ग्राम कुसम्हा थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर व द्वितीय पक्ष श्री रंजीत वर्मा पुत्र सुरेन्द्र प्रसाद वर्मा निवासी –ग्राम पंचपोखरी थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगर । दोनो पक्ष में सुलह समझौता कराया गया ।
9. श्रीमती शाहिदा खातून पत्नी इम्तियाज अहमद निवासी-ग्राम मगहर थाना कोतवाली जनपद संतकबीरनगर व द्वितीय पक्ष श्री इम्तियाज अहमद पुत्र अब्दुल निवासी- ग्राम बारागद्दी थाना मेहदावल जनपद संतकबीरनगर । दोनो पक्ष में सुलह समझौता कराया गया ।