चांदपुर । बिजनौर( रईस अहमद मोहम्मद रहमान) कांग्रेस पार्टी के हाई कमान से मिले आदेशानुसार बीते २अक्टूबर से जनपद में कांग्रेस कमेटी की ओर जनपद के अलग अलग नगरों में शान्ति मार्च का आयोजन जारी था.कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मा. काजी फिरोज का कहना था कि आज का दिन चांदपुर का निर्धारित था ,लिहाजा ब्लाक व नगर कांग्रेस कमेटी के सदस्यों ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अफजल कुरैशी के प्रतिष्ठान पर एकत्र होकर नगर में गांधी के चित्र के साथ झण्ड़े लेकर नगर में शान्ति मार्च किया . यह शान्ति मार्च शिव मूर्ति से मुडकर जामा मस्जिद क्षेत्र में पहुंचा और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शेरबाज पठान के निवास पर पहुंचकर सम्पन्न हो गया. इस शान्ति मार्च में रजा अस्करी रिजवी. विरेन्द्र शर्मा. इकरामुद्दीन .काजी मा.फिरोज. शेरबाज पठान आदि बड़ी संख्या में मौजूद थे.
जिला कांग्रेस कमेटी ने नगर में निकाला शांति मार्च
Advertisement