बाराबंकी उत्तर प्रदेश ।
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी के आदेशानुसार जनपद में इनामिया अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी के निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी फतेहपुर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कुर्सी शशिकान्त यादव के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 09.10.2019 को समय करीब 2.45 बजे मदारपुर लिखना मोड़ थाना कुर्सी से मु0अ0सं0 124/19 धारा 3(1) यू.पी. गैगेस्टर एक्ट थाना देवा के वांछित अभियुक्त मुन्ना उर्फ राजकुमार पुत्र राम अधार निवासी ग्राम नियामतपुर थाना कुर्सी जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद तमंचा व 02 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना कुर्सी पर मु0अ0सं0 252/19 धारा 3/25 आमर्स एक्ट पंजीकृत किया गया। अभियुक्त एक शातिर किस्म के अपराधी है, जिसके विरुद्ध कई आपराधिक मामले दर्ज है। अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा 15 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया था।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त–*
मुन्ना उर्फ राजकुमार पुत्र राम अधार निवासी ग्राम नियामतपुर थाना कुर्सी जनपद बाराबंकी।
*गिरफ्तारी का स्थान व समय-*
आज दिनांक 09.10.2019 को समय करीब 2.45 बजे मदारपुर लिखना मोड़ थाना कुर्सी जनपद बाराबंकी।
*आपराधिक इतिहास-*
1- मु0अ0सं0 473/18 धारा 380/411 भादवि0 थाना देवा जनपद बाराबंकी।
2- मु0अ0सं0 498/18 धारा 395/412 भादवि0 थाना देवा जनपद बाराबंकी।
3- मु0अ0सं0 124/19 धारा 3(1) यू.पी. गैगेस्टर थाना देवा जनपद बाराबंकी। (15000/-रुपये का इनामिया)
4- मु0अ0सं0 347/18 धारा 3/25 आमर्स एक्ट थाना कुर्सी जनपद बाराबंकी।
5- मु0अ0सं0 252/19 धारा 3/25 आमर्स एक्ट थाना कुर्सी जनपद बाराबंकी।
*पुलिस टीम-*
1- प्रभारी निरीक्षक कुर्सी शशिकान्त यादव जनपद बाराबंकी।
2- प्रभारी चौकी उमरा उ0नि0 अन्जेश सिंह थाना कुर्सी जनपद बाराबंकी।
3- हे0का0 असलम खान थाना कुर्सी जनपद बाराबंकी।
4- का0 विकास सिंह , का0 विजय कुमार शाहू, का0 अभिषेक सिंह थाना कुर्सी जनपद बाराबंकी।